Azamgarh Hindi News/ वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ृ शहर कोतवाली क्षेत्र के कोट मोहल्ले में रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्कार्पियो सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में युवक बाल-बाल बच गया, हालांकि एक गोली उसे छूते हुए निकल गई. फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी और शहर कोतवाली प्रभारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार
दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है. बताया जा रहा है कि 5 मार्च को लखनऊ में भी स्कूटी सवार युवक पर इसी पक्ष द्वारा हमला किया गया था, जिसकी जांच पुलिस कर ही रही थी कि अब यह ताजा घटना सामने आ गई है.पीड़ित युवक देवाशीष तिवारी ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है. देवाशीष का एलवल मोहल्ले के कुछ युवकों से पुराना विवाद बताया जा रहा है.
पुलिस का बयान
एसपी सिटी ने बताया कि चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस साक्ष्य संकलन में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
और पढे़ं:
मां की मौत के हफ्तेभार बाद कलयुगी बेटे ने पिता को पहुंचाया यमलोक, वजह कर देगी हैरान
आजमगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, युवक ने हिंदू मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों को किया खंडित