trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02825196
Home >>आजमगढ़

बवाल में बदली मोहब्बत! मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती संग मंदिर में लिये सात फेरे, हिंदू संगठन ने किया हंगामा

Ghazipur Latest News: गाजीपुर में एक मुस्लिम युवक द्वारा अपनी हिंदू प्रेमिका से मंदिर में शादी करना बड़ा विवाद बन गया. जहां पर  युवक ने मंदिर में सिंदूर भरकर सात फेरे लिए, लेकिन शादी के थोड़ी देर बाद ही भारी हंगामा शुरू हो गया.  

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 03, 2025, 03:00 PM IST
Share

Ghazipur Hindi News: इश्क की राह पर निकले दो दिल, लेकिन मंज़िल कांटों भरी थी. गाजीपुर में एक मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू प्रेमिका से मंदिर में शादी रचाई. उसने पूरे हिंदू रीति-रिवाज से मांग में सिंदूर भरा, सात फेरे लिए और फिर कोर्ट मैरिज की तैयारी कर रहा था लेकिन तभी हिंदू संगठन के कुछ लोगों को जैसे ही इसकी भनक लगी, मौके पर पहुंचकर उन्होंने विरोध जताना शुरू कर दिया. देखते ही देखते मंदिर का शांत माहौल हंगामे में बदल गया.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह प्रेमी जोड़ा काफी समय से रिलेशनशिप में था. युवती एमए पास है और युवक हाईस्कूल तक पढ़ा हुआ है. गुरुवार को दोनों ने घर से भागकर मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई और फिर कोर्ट मैरिज के लिए सैदपुर तहसील पहुंचने की तैयारी कर रहे थे.

हंगामे के बाद पहुंची पुलिस
शादी की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई. युवती के पिता और भाई को सूचना दी गई. पिता ने युवक पर बहला-फुसलाकर शादी करने का आरोप लगाया.
पुलिस ने युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा, जबकि युवक को थाने में रखा गया. चूंकि युवती कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है, इसलिए उसे वहां भेजा गया और वहीं एफआईआर दर्ज हुई.

पुलिस कर रही जांच
पुलिस के अनुसार, युवक रामपुर माझा थाना क्षेत्र के देवकली गांव का निवासी है और अक्सर अपने ननिहाल आता-जाता था, जहां उसकी मुलाकात युवती से हुई. दोनों में प्रेम हुआ और फिर शादी करने का फैसला किया.अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.'

और पढे़ं: रेलवे ट्रैक पर बैठा था पूरा परिवार... मौत से चंद कदम पहले देवदूत बनकर पहुंची GRP की टीम, वजह सुनकर कांप उठे लोग!

Read More
{}{}