Ghazipur Hindi News: इश्क की राह पर निकले दो दिल, लेकिन मंज़िल कांटों भरी थी. गाजीपुर में एक मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू प्रेमिका से मंदिर में शादी रचाई. उसने पूरे हिंदू रीति-रिवाज से मांग में सिंदूर भरा, सात फेरे लिए और फिर कोर्ट मैरिज की तैयारी कर रहा था लेकिन तभी हिंदू संगठन के कुछ लोगों को जैसे ही इसकी भनक लगी, मौके पर पहुंचकर उन्होंने विरोध जताना शुरू कर दिया. देखते ही देखते मंदिर का शांत माहौल हंगामे में बदल गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह प्रेमी जोड़ा काफी समय से रिलेशनशिप में था. युवती एमए पास है और युवक हाईस्कूल तक पढ़ा हुआ है. गुरुवार को दोनों ने घर से भागकर मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई और फिर कोर्ट मैरिज के लिए सैदपुर तहसील पहुंचने की तैयारी कर रहे थे.
हंगामे के बाद पहुंची पुलिस
शादी की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई. युवती के पिता और भाई को सूचना दी गई. पिता ने युवक पर बहला-फुसलाकर शादी करने का आरोप लगाया.
पुलिस ने युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा, जबकि युवक को थाने में रखा गया. चूंकि युवती कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है, इसलिए उसे वहां भेजा गया और वहीं एफआईआर दर्ज हुई.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस के अनुसार, युवक रामपुर माझा थाना क्षेत्र के देवकली गांव का निवासी है और अक्सर अपने ननिहाल आता-जाता था, जहां उसकी मुलाकात युवती से हुई. दोनों में प्रेम हुआ और फिर शादी करने का फैसला किया.अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.'