trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02809226
Home >>आजमगढ़

Jaunpur News: कोबरा के डसने के बाद भी अडिग रहा 'सांपों का रक्षक', प्रेमानंद जी महाराज ने फोन पर कहा – ये सेवा नहीं, तपस्या है

Murli Wale Hausla News: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज भी  8 हजार से ज्याादा सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके मुरली वाले हौसला के मुरीद हो गए हैं. पिछले दिनों कोबरा सांप द्वारा काटे जाने के बाद अस्पताल में भर्ती मुरली वाले को प्रेमानंद जी महाराज ने फोन कर उनके हौसले और नेक सेवा के लिए उनकी प्रशंसा की. 

Advertisement
Jaunpur News: कोबरा के डसने के बाद भी अडिग रहा 'सांपों का रक्षक', प्रेमानंद जी महाराज ने फोन पर कहा – ये सेवा नहीं, तपस्या है
Zee Media Bureau|Updated: Jun 20, 2025, 03:04 PM IST
Share

जौनपुर: वन्यजीवों की सेवा में समर्पित मुरली वाले हौसला एक बार फिर चर्चा में हैं. अब तक करीब 8000 से अधिक सांपों की जान बचा चुके इस जीवमित्र को हाल ही में एक कोबरा ने डस लिया था. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद अब वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं.

प्रेमानंद महाराज ने किया मुरली वाले हौसला को फोन
जैसे ही यह खबर सामने आई, देशभर में मुरली वाले हौसला के शुभचिंतक चिंतित हो उठे. इसी बीच प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत प्रेमानंद जी महाराज ने स्वयं उन्हें फोन कर हालचाल जाना और उनके साहस की सराहना की. उन्होंने कहा, "मुरली वाले धरती के सच्चे रक्षक हैं. यह सेवा कोई सामान्य व्यक्ति नहीं कर सकता, यह तो तपस्वियों का काम है."

कई वर्षों से सांपों को रेस्क्यू कर रहे मुरली वाले हौसला
जौनपुर निवासी मुरली वाले हौसला पिछले कई वर्षों से खेतों, घरों और जंगलों में घुस आए जहरीले सांपों को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित पकड़ते हैं और उन्हें फिर से जंगल में छोड़ देते हैं. उनका मानना है कि सांप भी प्रकृति का हिस्सा हैं और बिना वजह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते.

हाल ही में जब वे एक कोबरा को बचाने पहुंचे, तभी दुर्भाग्यवश कोबरा ने उन्हें डस लिया. अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही फैली, सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआओं की बाढ़ आ गई.

प्रेमानंद जी महाराज से बात करते हुए हौसला भावुक हो उठे. उन्होंने कहा, "महाराज जी का आशीर्वाद मेरे लिए संजीवनी है. जल्द स्वस्थ होकर फिर से अपने मिशन पर लौटूंगा"

लोग अब उन्हें 'सांपों का रक्षक' और 'वन्यजीवों के मसीहा' कहने लगे हैं. मुरली वाले कहते हैं, "जब तक सांस है, हर सांप की जान बचाने का प्रयास करता रहूंगा." उनका साहस, समर्पण और सेवा न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज के लिए एक उदाहरण भी है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं जौनपुर के मुरलीवाले हौसला? सांपों का दोस्त, सोशल मीडिया का सुपरस्टार, 11 की उम्र में पकड़ा पहला सांप

ये भी पढ़ें: जहर से नहीं हारा हौसला: नाग को मारकर सबूत के तौर पर अस्पताल ले पहुंचा किसान, देखकर डॉक्टर भी हैरान

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}