trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02843978
Home >>आजमगढ़

पूजा-पाठ छोड़ नमाज-रोजा रखती है.... शिक्षिका बहू को लेकर सास ने कही बड़ी बात, फिर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Azamgarh News: आजमगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर शिक्षिका की सास राधिका का आरोप था कि कॉलेज प्रबंधन के ग़ालिब खान ने उनकी बहू का ब्रेनवॉश कर दिया है और अब वह पूजा-पाठ छोड़कर रोज़ा-नमाज़ पढ़ने लगी है. उन्होंने कहा कि बहू अब उसी के इशारों पर चलती है और कॉलेज परिसर में ही रह रही है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jul 17, 2025, 03:34 PM IST
Share

Azamgarh News/ वेदेन्द्र प्रताप शर्मा:  उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहिरौला थाना क्षेत्र स्थित सर सैयद इंटर कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलेज के उप-प्रबंधक ग़ालिब खान पर शिक्षिका का ब्रेनवॉश कर धर्मातरण कराने का गंभीर आरोप लगाया गया. यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि शिक्षिका की सास राधिका मौर्य ने लगाया था. उन्होंने दावा किया कि उनकी बहू अब पूजा-पाठ छोड़ चुकी है और नमाज़-रोज़ा अपनाने लगी है, और इसके पीछे ग़ालिब खान का हाथ है. लेकिन जब पुलिस ने परतें खोलीं, तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

क्या है पूरा मामला?
राधिका मौर्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके बेटे पराग मौर्य की शादी छह साल पहले अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी सीमा मौर्य से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. सीमा वर्तमान में सर सैयद इंटर कॉलेज, गौसपुर माहुल में एनजीओ के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षिका के पद पर कार्यरत है, जबकि पराग मौर्य सहारनपुर में बिजली विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात हैं.

शिकायत के मुताबिक, कॉलेज के उप-प्रबंधक ग़ालिब खान ने सीमा को प्रलोभन देकर उसका ब्रेनवॉश किया. राधिका ने यह भी कहा कि जब उनका बेटा सीमा को सहारनपुर ले गया, तो ग़ालिब ने वीडियो कॉल कर उसे पति से दूर रहने और संबंध न रखने की हिदायत दी और बाद में ट्रेन का टिकट भेजकर वापस बुला लिया.

ग़ालिब खान ने आरोपों को किया खारिज
इस मामले में ग़ालिब खान ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि सीमा कॉलेज में एक एनजीओ के माध्यम से नियुक्त है और कॉलेज परिसर में बने शिक्षक आवास में अन्य शिक्षकों के साथ रहती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उसका ससुराल वालों से चल रहा विवाद उनका निजी पारिवारिक मामला है, जिसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है.

पुलिस जांच में क्या निकला?
इस मामले में एसपी ग्रामीण ने जांच का खुलासा करते हुए बताया कि अहरौला थाने में राधिका मौर्य द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की गहन जांच कराई गई. जांच में यह सामने आया कि सीमा मौर्य और उसके पति पराग मौर्य के बीच नौकरी को लेकर विवाद चल रहा था. पराग नहीं चाहता था कि सीमा नौकरी करे, जबकि सीमा अपनी नौकरी जारी रखना चाहती थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ा और अलगाव की स्थिति बन गई.
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान धर्म परिवर्तन का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. यह मामला पूरी तरह से पारिवारिक विवाद का है, जिसे धर्मांतरण का रूप देकर प्रस्तुत करने की कोशिश की गई.

पुलिस का निष्कर्ष और आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में धर्मांतरण का कोई प्रमाण नहीं मिला है, और जो तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है. अगर आगे कोई नया तथ्य सामने आता है, तो उस पर भी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

और पढे़ं: भगवान होता ही नहीं....  और मास्टर साहब ने कटवाया बच्चों का कलावा, स्कूल में आस्था पर वार से सहमे बच्चे
 

Read More
{}{}