Azamgarh News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को आजमगढ़ दौरे पर थे, जहां उनके कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया. एक युवक सभी सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए मंच के बेहद करीब पहुंच गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे हिरासत में ले लिया, लेकिन इस घटना से सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई.
अखिलेश के मंच की तरफ दौड़ा युवक
बताया जा रहा है कि जब युवक मंच की ओर बढ़ रहा था, उस वक्त अखिलेश यादव अपने सहयोगियों के साथ मंच पर मौजूद थे. सिक्योरिटी ने करीब 5 मिनट की मशक्कत के बाद युवक को वहां से हटाया. फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
सपा कार्यकर्ताओं ने घटना को साजिश बताया
इस घटना को लेकर सपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी, ताकि कार्यक्रम को बाधित किया जा सके. वहीं, मौके पर पहुंचे कुछ सपा नेताओं ने पुलिसकर्मियों से बात की और फिर वहां से रवाना हो गए.
अखिलेश के विरोध में काले झंडे दिखाए
उधर, कार्यक्रम से पहले अखिलेश यादव के विरोध में ब्राह्मण महासभा और विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर काले झंडे लहराकर विरोध दर्ज कराया.भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने अखिलेश के आजमगढ़ प्रेम को "दिखावा" बताया.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के नए कार्यालय और अपने निजी आवास के भूमि पूजन के लिए पहुंचे थे. आजमगढ़ को सपा का मजबूत गढ़ माना जाता है, जहां सभी 10 विधानसभा सीटों पर पार्टी का कब्जा है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !