trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02856786
Home >>आजमगढ़

जोड़ोगे तो सत्ता तुम्हारी...आजमगढ़ में बोले सपा सांसद अफजाल अंसारी, बीजेपी-बसपा-सुभासपा पर भी साधा निशाना

Azamgarh News: आजमगढ़ में आरक्षण दिवस कार्यक्रम में सांसद अफजाल अंसारी ने भाजपा की सरकार पर संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करने का आरोप लगाया.. 

Advertisement
Azamgarh News
Azamgarh News
Preeti Chauhan|Updated: Jul 27, 2025, 10:12 AM IST
Share

वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: आजमगढ़ के नेहरू हॉल सभागार में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित आरक्षण दिवस और संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने कार्यकर्ताओं को 2027 की विधानसभा चुनावी रणनीति को लेकर तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर समाज के अंतिम व्यक्ति को पार्टी से जोड़े. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और सुभासपा को निशाने पर लिया.

ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा
गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने विधानसभा 2027 की तैयारी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने को कहा. बीजेपी को लेकर कहा कि बीते 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 163 विधानसभा सीटों पर सिमट गई. विधानसभा चुनाव जीतने के लिए 403 में से 204 सीटों की जरुरत पड़ती है जबकि समाजवादी पार्टी को 271 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल हुई. ऐसे में हम लोगों को आने वाले चुनाव में इसी को बरकरार रखना है. हमें देखना होगा कि सीटे खोएं नहीं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा. पिछड़े और दलित समाज के लोगों से मिलते रहना होगा, बहुत लोग हमारे साथ आना चाहते हैं.  

बसपा बाबा साहब और कांशीराम के रास्ते से भटक गई
बहुजन समाज पार्टी को मैनेज करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन बसपा बाबा साहब और कांशीराम के रास्ते से भटक गई है.  22 फीसदी दलित वोट है लेकिन बसपा को पिछले चुनाव में मात्र 11 फीसदी मिला. सांसद ने भारतीय जनता पार्टी को चालाक बताते हुए कहा कि वह विपक्षी दलों को तोड़ने और भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ी जातियों को यह कहकर बरगला रही है कि सपा की जीत से यादव राज आ जाएगा. हमें अन्य पिछड़ी जातियों को समझाना होगा.  पिछले विधानसभा चुनाव में सुभासपा हमारे साथ थी लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ थी, इसके बाद भी हम जीते. अफजाल ने कहा कि आने वाले ग्राम प्रधान और पंचायत चुनावों में भी हम लोगों को सावधानी पूर्वक काम करना पड़ेगा. आरक्षण को लेकर काशीराम में जो नारा दिया था कि जिसकी जितनी भाागीदारी उसकी उतनी भागीदारी. इसी को लेकर सपा आगे बढ़ रही है. बहुत से लोग अखिलेश यादव को नेता मानकर जुड़ना चाहते हैं.

Read More
{}{}