trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02793116
Home >>आजमगढ़

Azamgarh Accident: अब कभी साइकिल से साथ कॉलेज नहीं जाएंगी अंशिका और आंचल, एक कार ने दो परिवार की खुशियों पर डाला डाका

Azamgarh Accident: यूपी के आजमगढ़ में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो परिवार की खुशियां छीन ली. तेज रफ्तार कार ने कॉलेज जा रही दो साइकिल सवार छात्राओं को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.  

Advertisement
Azamgarh Accident
Azamgarh Accident
Preeti Chauhan|Updated: Jun 09, 2025, 12:51 PM IST
Share

आजमगढ़/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: यूपी के जनपद आजमगढ़ में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर अछीछी गांव के समीप चार पहिया वाहन के चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत हो गई है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

कहां हुआ हादसा
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अछीछी गांव के समीप दो छात्रा आंचल यादव उम्र 21 साल, निवासी आहिल खनियरा तथा अंशिका यादव उम्र 20 वर्ष निवासी कूड़ेभार खनियरा,  आज रोज की भांति श्री माता प्रसाद डिग्री कॉलेज मईखरगपुर साइकिल से कॉलेज जा रही थीं. बताया जा रहा की तभी विपरीत दिशा आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार आ रही कार का टायर अचानक फट गया और वह कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी दिशा से जा रही छात्राओं को चपेट में ले लिया.  

इलाज के दौरान तोड़ा दम
इस दुर्घटना में दोनों छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गईं.  गंभीर रूप से घायल छात्रा आंचल यादव को स्थानीय लोगों की मदद से आजमगढ़ के लिए रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई जबकि अंशिका यादव को लालगंज अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. इस खबर के बाद दोनों के परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है.

क्या बोली पुलिस?
पुलिस का कहना है कि कार चालक की तलाश की जा रही है. घटनास्थल के पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लिया तथा कार को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

गोरखपुर से नैनीताल जा रहे हैं डॉक्टर फैमिली की कार ट्रक से टकराई, परिवार के तीन लोगों की मौत
 

 

Read More
{}{}