Azamgarh Hindi News/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर अज्ञात हमलावरों ने ग्राम प्रधान पर ताबड़तोड़ गोलियों फायरिंग की. इस घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ चश्मदीदों से पूछताछ शुरू कर दी है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
कहां का है मामला?
निजामाबाद थाना क्षेत्र के चुनहटा गांव की बताई जा रही है. जहां पर सोमवार देर शाम गांव के ग्राम प्रधान प्रकाश यादव को अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियों से निशाना बनाया. यह हमला उस वक्त हुआ जब प्रकाश यादव भदुली बाजार से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वह घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की. गोली प्रकाश यादव के पेट और पैर में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े.
वाराणसी के हायर सेंटर में चल रहा इलाज
स्थानीय लोगों ने गोली की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी. घायल ग्राम प्रधान को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के पॉपुलर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है.
चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान को मारी गोली!
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घायल के भतीजे रामजीत यादव ने बताया कि यह हमला पुरानी चुनावी रंजिश और हाल ही में हुए एक विवाद के चलते हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस हमले को सुशील यादव उर्फ बिट्टू, सोनू यादव और मोनू यादव ने अंजाम दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक का बयान
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि ग्राम प्रधान और आरोपी के बीच कुछ दिन पहले ट्रैक्टर ड्राइवर को लेकर कहासुनी हुई थी. उसी विवाद की रंजिश में आरोपी ने ग्राम प्रधान पर फायरिंग की. घायल की हालत अब स्थिर है और उपचार जारी है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुख्य आरोपी सुशील यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
और पढे़ं;
एग्जाम से पहले मिली मौत, जौनपुर में परीक्षा देने जा रहे बी.फार्मा छात्र की चाकू मारकर हत्या
एक के बाद एक कर बाप और बेटों को उतारा मौत के घाट, ट्रिपल मर्डर से कांप उठा जौनपुर