trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02674926
Home >>आजमगढ़

UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 3 मुन्ना भाई, अब तक 10 पर कार्रवाई

Azamgarh Latest News: आजमगढ़ में 24 फरवरी से 282 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा चल रही है. सख्त निगरानी के बावजूद जिले में नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आइए जानते हैं कैसे हो रहा था परीक्षा में फर्जीवाड़ा...

Advertisement
UP Police arrested 3 people
UP Police arrested 3 people
Zee Media Bureau|Updated: Mar 09, 2025, 06:02 PM IST
Share

Azamgarh Hindi News/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: प्रदेश सरकार द्वारा नकल रोकने के लिए सख्त कानून लागू किए जाने के बावजूद जिले में नकल माफिया सक्रिय हैं. जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन ऐसे परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है, जो दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे. यह मामला राजाराम स्मारक इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है.

परीक्षा में फर्जीवाड़ा, पुलिस ने पकड़ा
शनिवार को यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) के दूसरे पाली के पेपर में प्रधानाचार्य रीना मौर्या ने नकल की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर छानबीन कर तीन फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया.

ऐसे पकड़े गए मुन्ना भाई
अभय (निवासी: मधसिया, थाना तहबरपुर) अपने रिश्तेदार अमित कुमार (निवासी: इब्राहिमपुर, थाना गंभीरपुर) की जगह परीक्षा दे रहा था.
विशाल यादव (निवासी: गंभीरपुर, थाना गंभीरपुर) अपने परिचित पंकज यादव (निवासी: गंधुवई, पोस्ट संजरपुर, थाना सरायमीर) की जगह परीक्षा दे रहा था.
उत्कर्ष यादव (निवासी: जहांनियापुर, थाना गंभीरपुर) अरविंद यादव (निवासी: खानपुर, पोस्ट फरीदूनपुर, थाना सरायमीर) के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.

पुलिस ने की कार्रवाई
तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर संख्या 72/2025 दर्ज कर धारा 318(4) बीएनएस व 8/13(4) परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने गंभीरपुर कस्बे के मार्टिनगंज तिराहे से इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. 

यूपी बोर्ड परीक्षा में अब तक 10 गिरफ्तार
आजमगढ़ जिले में 24 फरवरी से 282 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा चल रही है. सख्त निगरानी के बावजूद जिले में नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब तक कुल 10 लोग परीक्षा में नकल के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

और पढें: मऊ जिला जेल में मचा हड़कंप, 13 कैदी पाए गए HIV संक्रमित, जांच में चौकाने वाला खुलासा

आलू को लेकर देवर-भाभी में बवाल, लाठी-डंडे लेकर भिड़े, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

Read More
{}{}