Azamgarh Hindi News/VEDENDRA PRATAP SHARMA: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में थाना रानी की सराय पुलिस और स्वाट टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बने गुप्त चैंबर वाले ऑटो से 70 किलो से अधिक गांजा बरामद किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
रानी की सराय पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि एक ऑटो में गांजे की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने जिले के सेमरहा अंडरपास पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ऑटो को रोका. तलाशी लेने पर ऑटो की छत पर लोहे की पट्टियों से बना एक चैंबर मिला, जिसमें गांजे के बंडल छिपाकर रखे गए थे. पुलिस ने मौके से 70 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने तस्करों के पास से 1000 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.
गिरफ्तार तस्कर और उनका नेटवर्क
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मास्टर साहनी (निवासी एकडेरवा वार्ड नं. 11, थाना व जिला गोपालगंज, बिहार) और सुरेंद्र यादव (निवासी छित्रवली टड़वा, थाना खामपार, जिला देवरिया) के रूप में हुई है. पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि उन्होंने एक फिल्म देखकर ऑटो में गुप्त चैंबर बनवाने का आइडिया लिया. इसके बाद उन्होंने ऑटो की छत में लोहे की पट्टियों से एक गुप्त बॉक्स बनवाया, जिसमें गांजे के बंडल छिपाकर तस्करी करते थे.
उड़ीसा से बिहार तक सप्लाई
तस्करों ने बताया कि वे उड़ीसा के झारसुगुड़ा जिले से गांजा खरीदते थे और उसे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़ के रास्ते बिहार और देवरिया जिले तक पहुंचाते थे. वहां वे इसे ऊंचे दामों पर बेचते और मोटा मुनाफा कमाते थे.
पहले भी कर चुके थे तस्करी
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने इस तरीके से दो महीने पहले ही तस्करी शुरू की थी और अब तक दो बार ऑटो के जरिए गांजा सप्लाई कर चुके हैं. ये तस्कर पहले भी बिहार के गोपालगंज और उत्तर प्रदेश के देवरिया में गांजा सप्लाई कर चुके हैं.
गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उनकी संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.
और पढे़ं: पूरे शहर का बिजली बिल एक घर में आया, विद्युत विभाग ने मांगे 800 करोड़ तो परिवार ने लगाई गुहार