Ghosi MLA Sudhakar Singh: घोसी से सपा विधायक सुधाकर सिंह फरार घोषित हो गए हैं. मऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने 39 साल पुराने मामले में सपा विधायक को कोई राहत नहीं दी है. इससे पहले सपा विधायक को 25 जुलाई 2023 को भी फरार घोषित कर दिया गया था. गौर करने वाली बात है कि सपा विधायक सुधाकर सिंह को फरार घोषित होने के बाद भी क्षेत्र में सक्रिय रहने की चर्चा है. तो आइये जानते हैं कौन हैं सपा विधायक सुधाकर सिंह? कोर्ट ने किस मामले में फरार घोषित किया?.
किस मामले में सपा विधायक को फरार घोषित किया गया?
दरअसल, मऊ के घोसी में साल 1986 में बिजली कटौती को लेकर 400 केबी विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान बवाल हो गया था. दोहरीघाट पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने और तोड़फोड़ मामले में सुधाकर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. उस यह मामला तत्कालीन जनपद न्यायालय आजमगढ़ में विचाराधीन था. क्योंकि मऊ अलग जिला नहीं बना था.
2023 में भी कोर्ट ने फरार घोषित किया था
इसके बाद जब मऊ जिले का गठन हुआ तो केस को स्थानांतरित कर दिया गया. कोर्ट ने विधायक सुधाकर सिंह को 25 जुलाई 2023 को फरार घोषित किया था. 4 जून 2024 को विधायक ने जिला जज के समक्ष निगरानी याचिका दायर किया. सुधाकर सिंह के विधायक निर्वाचित होने पर यह केस एमपी-एमएलए कोर्ट में भेज दिया गया था. अब एमपीएमएल कोर्ट ने सपा विधायक सुधाकर सिंह को फरार घोषित कर दिया है. 10 जुलाई को इस मामले में फिर से सुनवाई होगी.
कौन हैं सपा विधायक सुधाकर सिंह?
बता दें कि सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं. पहली बार 1996 में सुधाकर सिंह नत्थूपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. इसके बाद साल 2012 में नत्थूपुर विधानसभा का नाम बदलकर घोसी कर दिया गया. दूसरी बार वह 2023 में घोसी उपचुनाव में वह विधायक चुने गए. सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को हराया था.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का आजमगढ़ में नया घर देखा क्या?, 4 बीघे आलीशान बंगले में होंगी ये सुविधाएं
यह भी पढ़ें : धनंजय सिंह को बड़ी राहत, 15 साल पुराने दोहरे हत्याकांड में आया फैसला