trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02475351
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

बहराइच कांड में बड़े अफसरों पर भी गिरेगी गाज, डीजीपी ने आला अधिकारियों संग बैठक में तलब की रिपोर्ट

बहराइच में हुई हिंसा को लेकर यूपी पुलिस मुस्तैद है. शीर्ष स्तर पर मामले की निगरानी रखी जा रही है. इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं कि लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी.

Advertisement
DGP
DGP
Subodh Anand Gargya|Updated: Oct 16, 2024, 07:13 PM IST
Share

bahraich violence: यूपी की राजधानी लखनऊ से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल डीजीपी प्रशांत कुमार ने बहराइच में हुई हिंसक घटना के बाद समीक्षा बैठक की है और मामले में रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने मामले में जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियो की रिपोर्ट मांगी है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के जिलों में हुई हिंसक घटनाओं के बाद कानून व्यव्स्था को लेकर अधिकारियों के साथ आज बैठक की.

इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि बहराइच सहित अन्य जनपदों में हुई घटनाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय हो. इसके साथ ही उन्होंने कार्रवाई के भी निर्देश दिए. यही नहीं उन्होंने आगामी त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए. 

प्रशांत कुमार ने मीटिंग में कहा कि लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अफसरों और पुलिसकर्मियों एक्शन होगा. सभी एडीजी जोन को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं. आपको बता दें कि डीजीपी की बैठक में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश सहित तमाम सीनियर अधिकारी उपस्थित रहे.

Read More
{}{}