trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02790690
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

बहराइच में बिना परमिशन हो रहा था धार्मिक स्थल का निर्माण, जांच शुरू हुई तो निर्माणाधीन ढांचे को खुद ही कर दिया जमीदोंज

Bahraich News: बहराइच जिले में एक जिला प्रशासन से परमिशन लिए बगैर क धार्मिक स्थल के भवन क निर्माण करया जा रहा था. जब इसकी शिकायत लोगों ने शासन से की तो लोगों ने खुद ही उसे जमींदोज कर दिया.

Advertisement
Bahraich News
Bahraich News
Zee Media Bureau|Updated: Jun 07, 2025, 11:51 AM IST
Share

राजीव शर्मा/बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में बिना अनुमति के धार्मिक प्रयोजन के लिये बनाये जा रहे एक निर्माणाधीन धार्मिक स्थल के बनने की शिकायत होते ही जैसे ही जांच पड़ताल की कार्रवाई शुरू हुई. लोगों ने रातों रात खुद ही निर्माणाधीन बिल्डिंग के पिलर आदि को जमीदोंज कर दिया.

पहले भी हो चुका प्रयास
मामला बहराइच के थाना फखरपुर इलाके का है. जहां के शरदपारा गांव के रम्मजपुरवा में जिला प्रशासन से बिना अनुमति लिए चोरी से बनाए जा रहे धार्मिक प्रयोजन के लिये एक धार्मिक स्थल के भवन निर्माण करने की शिकायत कुछ स्थानीय लोगों द्वारा शासन में की गयी थी. सूत्रों के अनुसार वर्ष 2012 में भी ऐसे प्रयास पर प्रशासन की ओर से तब भी निर्माणाधीन ढांचे को ढहाया गया था. 

एक्टिव हुई पुलिस
इस मामले की जानकारी होते ही थाने की पुलिस सक्रिय हुई. और मामले की तहकीकात शुरू होने पर निर्माणाधीन ढांचे को आरोपियों ने खुद ब खुद ढहाकर जमीदोंज कर दिया.मौके पर बड़े पैमाने पर पिलर, नींव आदि का कार्य दिन में न करा रात में कराया जा रहा था.

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि बहराइच के फखरपुर थाने के शरदपारा गांव के मजरे रम्मजपुरवा में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा जिसे लोग पीर बाबा के नाम से पुकारते थे. वह सूनसान जगह पर बड़े पैमाने पर नींव खुदवा, कई पिलर खड़े करवाने, भवन निर्माण की प्रक्रिया में जुटा था. 2012 में इसी स्थान पर बिना प्रशासनिक अनुमति के धार्मिक स्थल के निर्माण की प्रक्रिया की शिकायत पर ढांचा गिरवाया गया था. 

एसपी ने दिए जांच के निर्देश
इस बार जब फिर कोशिश हुई तो लोगों में आक्रोश होने लगा. एक व्यक्ति की ओर से इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्रालय व एसपी से की गई. एसपी के निर्देश पर एसएचओ मिथिलेश कुमार राय ने दो दिन पूर्व इसकी तहकीकात शुरू की थी. हालांकि तथाकथित बाहरी पीर बाबा खिसक लिए. यही नहीं निर्माण कार्य भी रातों रात ढहा दिया गया. 

पुलिस का क्या कहना?
एसएचओ मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि बिना स्वीकृति निर्माण की शिकायत पर जांच शुरू हुई थी. लोगों ने निर्माणाधीन ढांचे को खुद ही ढहा दिया है. इस पर निगाह रखी जा रही है. वहीं मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें - 134 बोरों में 2 करोड़ की अश्लील सामग्री, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर दो तस्कर गिरफ्तार, सीमापार से किसने मंगाए आपत्तिजनक खिलौने?

यह भी पढ़ें -  Bahraich: चोरी के माल का चल रहा बंटवारा, तभी आ धमकी पुलिस, मुठभेड़ में धरे गए चार बदमाश

 

 

Read More
{}{}