trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02839698
Home >>Bahraich

बहराइच DM का लापरवाह अफसरों पर गरम हुआ पारा, DPRO समेत 27 अधिकारियों पर ताबड़तोड़ एक्शन

Bahraich news: यूपी के बहराइच जिले में लापरवाह अफसरों पर जिलाधिकारी ने एक्शन लिया है. DPRO समेत 27 अधिकारियों का वेतन रोका गया है. डीएम के एक्शन से अफसरशाही में हड़कंप मच गया.

Advertisement
Bahraich DM
Bahraich DM
Zee Media Bureau|Updated: Jul 14, 2025, 03:07 PM IST
Share

राजीव शर्मा/बहराइच: मंदिरों व घाटों पर कावंडियों के लिए की गई व्यवस्था की रिपोर्ट कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में न लाने पर 23 बीडीओ व एडीओ पंचायत का डीएम ने वेतन रोक दिया. वहीं चार विभागों में आईजीआरएस पर आए मामलों के निस्तारण की स्थिति ठीक न पाए जाने पर उनके विभागाध्यक्ष का वेतन भी अग्रिम आदेश तक रोका गया है.

जानिए क्या है पूरा मामला
बहराइच के कलेक्ट्रेट सभागार में बीते शनिवार शाम को डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. इसमें कावंड़ लेकर मंदिर आने वाले कावड़ियों के लिए कराई गई व्यवस्था के साथ ही जहां से जल लेना है, वहां पर सफाई व रोशनी की व्यवस्था की रिपोर्ट मांगी गई थी. ताकि यह पता चल सके की कहां की व्यवस्था अभी पूरी नहीं हो पाई है. इस दरान जिले के कुछ बीडीओ व एडीओ पंचायत को छोड़कर 23 लोग बिना रिपोर्ट के ही बैठक में आ गए थे.

डीएम ने जताई नाराजगी, इनका रोका गया वेतन
इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने सभी 23 बीडीओ व एडीओ पंचायत का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया. वहीं बैठक में आईजीआरएस में आए मामलों के निस्तारण में 70 प्रतिशत से कम प्रगति मिलने पर बाल विकास पुष्टाहर, पिछड़ा वर्ग कल्याण, परिवहन, जल निगम व माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष का भी वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया.

समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए जरूरी निर्देश
प्लास्टिक मैनेजमेंट इकाई की स्थापना, पंचायत उत्सव व अंत्येष्टि स्थल निर्माण की समीक्षा के दौरान डीपीआरओ को प्रगति में अपेक्षित सुधार करने को कहा है. बैठक में अंत्योदय राशन कार्डों का सत्यापन एवं जीरो पावरटी अभियान तथा अन्नपूर्णा भवन निर्माण की समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें - खुशखबरी! अब यूपी में पहली नौकरी के साथ बोनस भी, योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Read More
{}{}