trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02795511
Home >>Bahraich

Bahraich News: 'सात थान सोने का सामान चाहिए', 5 से काम नहीं चलेगा...वरना वापस ले जाओ बारात, दुल्हन पक्ष ने कई को भेजा अस्पताल

Bahraich News: शादी में कब किस बात को लेकर विवाद छिड़ जाए कह नहीं सकते. कहीं दहेज तो कहीं डांस को लेकर मारपीट की नौबत आ जाती है. यूपी के बहराइच में भी द्वारचार के दौरान दूल्हे और उसके भाई को दुल्हन पक्ष के लोगों ने जमकर पीटा

Advertisement
Bahraich News
Bahraich News
Preeti Chauhan|Updated: Jun 11, 2025, 07:49 AM IST
Share

राजीव शर्मा/बहराइच: यूपी के बहराइच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.  जहां एक शादी समारोह में द्वारचार के दौरान  दूल्हे व उसके भाई की दुल्हन पक्ष के लोगों ने की जमकर पिटाई. घायलों का इलाज शहर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र के बड़ा भिलौरा गांव के रहने वाले छोटेलाल के बेटे शनि की कोतवाली देहात इलाके के टिकोरा मोड़ पुलिस चौकी के टिकोरा गांव निवासी नन्हे चौहान की पुत्री कृष्णावती से तय हुई थ. शनि ने बताया कि द्वारचार के दौरान उसका भाई अजय व बब्बी डांस कर रहे थे. इसी दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने भाई से मारपीट शुरू कर दी. जैसे ही वह बचाने पहुंचा उसे भी लोगों ने जमकर मारना पीटना शुरू कर दिया. बचाने आए पिता छोटेलाल को भी दुल्हन पक्ष के लोगों ने जमकर पिटाई की. जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

अस्पताल में भर्ती घायल
 शनि ने बताया कि जैसे ही वह कार में बैठा कुछ लोगों ने कार पर भी ईट पत्थर चला कर उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से शहर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. 

ससुराल पक्ष ने मांगा सात थान सोने का सामान-दूल्हा
शनि ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने सात थान सोने का सामान मांगा था.  हम सभी लोग पांच थान सोने का सामान लेकर पहुंचे थे. इससे भी लड़की पक्ष के लोगों द्वारा लड़ाई की गई थी. शनि ने बताया कि वह शिमला में रहकर बबल का काम करता है. शादी से 5 दिन पहले ही घर आया हुआ था. इस मामले में एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है. जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.  लड़के पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Read More
{}{}