अतुल कुमार यादव/गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेवा गोपाल गांव में देर रात 11:00 बजे के करीब उसे समय हड़कंप गया जब पूर्व सब इंस्पेक्टर 45 वर्षीय आशुतोष कुमार सिंह ने घर के अंदर अपने आप को बंद करके तमंचे से अपने सीने में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. अचानक गोली चलने की आवाज सुनते ही परिवार जनों में हड़कंप मच गया. गोली की आवाज सुनकर मां इंदु सिंह दौड़कर के दरवाजे के पास पहुंची. उन्होंने देखा कि आशुतोष कुमार सिंह के सीने में गोली लगी हुई है खून बह रहा है. तत्काल परिजनों द्वारा एंबुलेंस बुला करके गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा पूर्व सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया गया है.
इस बात से थे परेशान- दो साल पहले सब इंस्पेक्टर के पद से खुद इस्तीफा देकर के अपने घर आ गए थे औऱ अपने घर ही रह रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक आशुतोष उर्फ मंटू सिंह की शादी नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई थी। पिछले 2 साल से उनकी पत्नी उनके साथ नहीं रह रही थी. इसको लेकर वह लगातार परेशान चल रहे थे. मृतक आशुतोष कुमार सिंह के एक बेटा और भी एक बेटी भी है. वहीं मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह और डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद
मोतीगंज थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद सामने आया है. आशुतोष 2 साल पहले सब इंस्पेक्टर के पद से स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हुए थे. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.