trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02801069
Home >>Bahraich

अकबर महान नहीं था...अत्याचार किए...बहराइच में मां पाटेश्‍वरी विश्‍वविद्यालय के कुलपति का बड़ा बयान

Bahraich News: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति रवि शंकर सिंह बीते दिनों गोंडा में थे. शनिवार को वह बहराइच पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि अकबर ने ऐसे अत्‍याचार किए कि नाम लेने भी शर्म आती है. 

Advertisement
RAVI SHANKAR SINGH
RAVI SHANKAR SINGH
Zee Media Bureau|Updated: Jun 14, 2025, 11:16 PM IST
Share

राजीव शर्मा/बहराइच: यूपी के बहराइच में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति रवि शंकर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि अकबर महान नहीं था. उसने ऐसे अत्याचार किए कि नाम लेने में भी शर्म आती है. कुलपति रवि शंकर सिंह ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में ऐसा कोई भी पाठ्यक्रम नहीं पढ़ाया जाएगा जो हमारी संस्कृति और धर्म दर्शन को धूल धूसरित करता है. ऐसे व्यक्ति या इतिहास का संवर्धन नहीं किया जाएगा. 

हमारे पाठ्यक्रम का हिस्‍सा कैसे हो सकता है? 
उन्होंने कहा कि अकबर महान नहीं था. ये कोई इतिहास की वस्तु नहीं तथ्यों से प्रमाणित है. जिसे वामपंथी विचारकों ने उसे महान बताने का कार्य किया. जबकि तथ्यों के आधार पर ये साबित हो चुका है कि अकबर ने ऐसे ऐसे अत्याचार किए जिनका नाम लेने पर शर्म आती है. वहीं गाजी के महिमामंडन के सवाल पर कुलपति रवि शंकर सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक और संस्कृति की दृष्टि से ये हमारे पाठ्यक्रम का हिस्सा कैसे हो सकता है?. हमारे पाठ्यक्रम का हिस्सा महाराजा सुहेलदेव और ऋषि बालार्क हैं. 

गोंडा में भी दिये था बड़ा बयान 
बता दें कि बीते दिनों मां पाटेश्वरी विश्‍वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति रवि शंकर सिंह गोंडा में थे. वहां कुलपति रवि शंकर सिंह ने कहा कि मां पाटेश्वरी देवी महाविद्यालय में विदेशी आक्रांताओं का इतिहास बच्चों को नहीं पढ़ाया जाएगा. भारतीय धर्म संस्कृत का जो महिमा मंडन हमारे ऋषियों ने किया, वो आज भी संचारित है. इसके इतर मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में कुछ भी नहीं पढ़ाया जाएगा. न ही पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. किसी भी विदेशी आक्रांता जो हमारे धर्म संस्कृति को धूल धूसरित किया है, उसको पाठ्यक्रम में पढ़कर हम अपने विद्यार्थियों को ऐसा मानक नहीं देने जा रहे हैं जो उनको अपने भारतीय संस्कृति से विमुख करें, उनको भारत, भारतीयता और भारतवर्ष की संस्कृति के बारे में ही पढ़ाएंगे. 

यह भी पढ़ें : ये क्या हो रहा साहब, मैं जिंदा हूं, जल्दी पोस्टमॉर्टम रुकवाइए... थाने पहुंचा युवक, पुलिस भी रह गई दंग

यह भी पढ़ें : Farrukhabad News: साहब! मैं जिंदा हूं...दर-दर भटक रहा बुजुर्ग, फर्रुखाबाद में फिल्म कागज वाली कहानी

Read More
{}{}