trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02840623
Home >>Bahraich

बहराइच में दो भीषण हादसों में दो कांवड़ियों की मौत, महिला को कार ने रौंदा, ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर

यूपी के बहराइच जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे हैं और मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisement
Bahraich News
Bahraich News
Zee Media Bureau|Updated: Jul 15, 2025, 10:09 AM IST
Share

राजीव शर्मा/बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे हैं और मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पहली घटना थाना खैरीघाट इलाके की है. जहाँ के रामपुर धोबियाहार इलाके में बूढ़ेश्वर नाथ शिव मंदिर है. जहां सावन मास के पहले सोमवार पर जलाभिषेक के लिये जा रहे एक कांवड़िए की सड़क हादसे में मौत हो गयी. जबकि उसका साथी घायल हो गया.

तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर
बता दें कि मोतीपुर क्षेत्र के झाला गांव के रहने वाले लायकराम व 50 वर्षीय होली बाइक पर बैठ पर मंदिर जलाभिषेक करने आए थे. जलाभिषेक करने के बाद वह अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बाबूपुरवा पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. बाइक पर पीछे बैठे होली की मौत हो गई. वही बाइक चला रहे लायकराम गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कैसरगंज में कार ने महिला को रौंदा
वही दूसरी घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र की है. जहां पर कांवड़ियों के साथ कांवड़ में जल भरने जा रही एक महिला को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. वहीं हादसे के बाद चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया. इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है. 

घाघरा घाट जा रही थी महिला
परिजनों ने बताया कि ननकई पत्नी देशराज गजराज सिंहपुरवा गोडहिया नंबर 3 की रहने वाली है. करीब 30 लोग डीजे के साथ कांवड़ में जल भरने के लिए घाघरा घाट जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बढ़ौली ग्राम के हाइवे पर पीछे से ठोकर मार दी. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. वही कार चालक मौका देखते ही कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया. 

चालक मौके से फरार, मुकदमा दर्ज
परिजनों द्वारा महिला को स्थानीय अस्पताल ले गए जहां पर हालत में सुधार ना होता देख मेडिकल कॉलेज बहराइच लेकर पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद ननकई को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस मामले में कैसरगंज के थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है. चालक मौके से फरार हो गया था परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले कर चालक को पकड़ लिया जाएगा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बहराइच DM का लापरवाह अफसरों पर गरम हुआ पारा, DPRO समेत 27 अधिकारियों पर ताबड़तोड़ एक्शन

 

Read More
{}{}