गाजियाबाद/फिरोजाबाद/बहराइच: यूपी के अलग-अलग जिलों में दर्दनाक हादसों की खबर आई है. फिरोजाबाद में बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में कई लोग घायल हो गए. . हादसा उस वक्त हुआ जब बस एटा से आगरा की ओर जा रही थी. बहराइच सड़क हादसे में लेखपाल की मौत हो गई.
बहराइच-सड़क हादसे में लेखपाल की मौत
बहराइच में गोंडा NH हाइवे मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने ऑल्टो कार जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में पयागपुर तहसील में तैनात 40 वर्सीय लेखपाल की मौत हो गई.विशेश्वर गंज थाना क्षेत्र के चन्द्रांवा गांव निवासी सुरेंद्र गोस्वामी के रूप में मृतक की पहचान हुई है. लेखपाल ड्यूटी से वापस घर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया. ये हादसा थाना पयागपुर क्षेत्र में बबया पुल के पास हुआ . हादसे में लेखपाल की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फिरोजाबाद में बस और टैक्टर ट्राली की टक्कर में कई लोग घायल
यूपी के फिरोजाबद में थाना रजावली के नगला सिकंदर के पास हादसा हुआ है. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. प्राइवेट बस,टैक्टर ट्राली से टकराने के बाद हादसा हुआ. बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 48 सवारियां मौजूद थी. घायलों में 3 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत बताई जा रही है. हादसा उस वक्त हुआ जब बस एटा से आगरा की ओर जा रही थी.
कार चालक ने ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के नीति खंड इलाके में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की मौके पर ही मौत हो गई.मृतक की पहचान 20 वर्षीय सचिन पुत्र यादराम सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जिला बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र का निवासी था. इन दिनों अपने परिवार के साथ खोड़ा के सोमवार के पास रह रहा था.
जानकारी के अनुसार सचिन अपनी बाइक पर किसी डिलीवरी के लिए निकला था, तभी एक तेज़ रफ्तार कार ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज़ थी कि सचिन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और भागने की कोशिश कर रहे कार चालक को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में ले लिया.मिली जानकारी के अनुसार कार चालक नशे की हालत में था, जिससे उसकी गाड़ी बेकाबू हो गई और उसने डिलीवरी कर रहे युवक को कुचल दिया.पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद परिजनों में शोक और आक्रोश का माहौल है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.