trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02865147
Home >>Bahraich

चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, खून से लथपथ युवक लड़ रहा जिंदगी की जंग, बहराइच में दिल दहला देने वाला हादसा

Bahraich Chinese Manja Accident: बहराइज में बाइक से जा रहा युवक अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसकी गर्दन कट गई और वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा. 

Advertisement
चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, खून से लथपथ युवक लड़ रहा जिंदगी की जंग, बहराइच में दिल दहला देने वाला हादसा
Zee Media Bureau|Updated: Aug 02, 2025, 09:50 PM IST
Share

राजीव शर्मा/बहराइच: सख्त नियम कानून के बावजूद चाइनीज मांझा से होने वाले हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है. यहां बाइक सवार अचानक चाइनीज मांझा की चपेच में आ गया, जिससे उसकी गर्दन कट गई और वह तड़पने लगा. आनन फानन में युवक को लखनऊ रेफर किया गया है. 

विस्तार से पढ़ें, कैसे हुआ हादसा    
घटना बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र के नगरौर की है. नगरौर का रहने वाला 20 वर्षीय फरमान (पुत्र जमील अहमद) पेंट खरीदने के लिए बाइक से शहर गया था. वह दोनक्का स्थित एक पेंट की दुकान से जब पेंट लेकर घर लौट रहा था, तभी सेंट नॉर्बट स्कूल के पास वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया,जिससे उसका गला कट गया और वह मौके पर ही गिर गया. उसकी गर्दन से खून का फुव्वारा सा फूट निकला और वह दर्द से छटपटाने लगा. 

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
स्थानीय लोगों ने जब सड़क पर पड़े युवक को बुरी तरह से घायल अवस्था में छटपटाते देखा तो उन्होंने तुरंत परिजनों समेत इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों की मदद से फरमान को बहराइच शहर के मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया गया. जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शहीर खान द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया. 

घायल युवक को लखनऊ किया गया रेफर
डॉक्टर द्वारा युवक की हालत गंभीर देख बहराइच से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इस मामले शहीर खान ने बताया कि मांझे से कटने की वजह से गले में घाव ज्यादा है. इसलिए लखनऊ रेफर किया गया है. इस घटना के बाद जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे गंभीर रूप से घायल युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Watch Video: कार ने बाइक सवार को 200 मीटर तक घसीटा, सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा

Watch Video: मौत के कुएं में 15 फीट की ऊंचाई से गिरा बाइक सवार, फिर भी फर्राटा भरती रही बाइक, सामने आया रोंगटे खड़ने करने वाला वीडियो

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}