नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बिहार से कानपुर लौट रही रक बोलेरो पिकअप तेज रफ्तार में चल रही थी और अचानक सड़क किनारे खड़े एक डंपर में पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार सभी छह लोग घायल हो गए.
हादसे की क्या वजह?
हादसा हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के सरायचौबे गांव के पास किलोमीटर प्वाइंट 44.3 पर हुआ. सभी यात्री एक ही गांव के निवासी बताई जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो की रफ्तार तेज थी. शायद चालक को झपकी आ गई होगी इसी वजह से चालक को सड़क किनारे खड़ा डंपर नजर नहीं आया और वाहन सीधे उसमें जा भिड़ी. टक्कर से बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया. बाईं सीट पर बैठे 40 वर्षीय सत्यम वाहन के मलबे में फंस गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी काटकर सत्यम को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहां पांच घायलों की हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सत्यम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
कानपुर के रहने वाले हैं घायल, हादसे की जांच में जुटी पुलिस
घायलों की पहचान कल्लू (30), श्याम (28), अनूप (34), संतराम (40), संदीप (27) और सत्यम (40) के रूप में हुई है. सभी कानपुर जिले के थाना चौबेपुर के पाठकपुर गांव के निवासी बताई जा रहे हैं. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - यूपी के इस जिले में रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, नए ठहराव को मंजूरी, लखनऊ तक मिलेगा फर्राटेदार सफर