trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820028
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Barabanki News: सड़क पर दौड़ती बस और कॉल-चैटिंग में मशगूल ड्राइवर, बाराबंकी से सामने आई खतरनाक तस्वीर

Barabanki News: बाराबंकी में एक बस चालक अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहा है, साथ ही बस में सवार करीब 40 से 45 यात्रियों की जान से भी खिलवाड़ करता नजर आया.

Advertisement
Barabanki News
Barabanki News
Shailjakant Mishra|Updated: Jun 29, 2025, 10:43 AM IST
Share

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले में एक रोडवेज बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है. ड्राइविंग करते वक्त चालक एक हाथ से बस का स्टीयरिंग थामे दिख रहा है, जबकि उसके दूसरे हाथ में मोबाइल नजर आ रहा है. रोडवेज बस ड्राइवर के इस कारनामे से न केवल अपनी जान तो जोखिम में डाल रहा है, बल्कि बस में सवार करीब 40 से 45 यात्रियों की जान से भी खिलवाड़ करता नजर आ रहा है. 

बस चलाते चैटिंग और कॉल करता दिखा
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि ड्राइवर बस चलाते समय एक हाथ में मोबाइल लिए न केवल बात करता दिखाई दे रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर चैटिंग करता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर ड्राइवर की इस हरकत का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें पता चला कि चालक का ध्यान मोबाइल की स्क्रीन पर है और वह टाइपिंग कर रहा है, जबकि बस सवारियां लिए सड़क पर दौड़ रही है. बताया जा रहा है कि बस सूरतगंज से बाराबंकी होते हुए लखनऊ के बीच चलती है. किसी यात्री ने इस खतरनाक हरकत का वीडियो बना लिया जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

क्या बोले यात्री?
जब इस वीडियो को लेकर बाराबंकी बस अड्डे पर यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ड्राइवरों द्वारा फोन पर बातचीत करना आम बात हो गई है लेकिन अगर कोई चालक चलती बस में चैटिंग करने लगे तो यह सीधा मौत को दावत देने जैसा लगता है. मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर नजर टिकाए चालक को यह अंदाजा नहीं होता कि सामने कोई गड्ढा, मोड़, पेड़ या वाहन आ रहा है या नहीं.

यात्रियों ने की कार्रवाई की मांग
ऐसे में एक पल की चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है.यात्रियों का कहना है कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती हैं और ऐसे गैर जिम्मेदाराना व्यवहार पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.

सुनो! रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने जा रहा हूं.. कॉल कर युवक ने दी धमकी, पुलिस के हाथ-पांव फूले

 

Read More
{}{}