अजय कश्यप/बरेली: बरेली के फरीदपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर हैदरी दल 25 बरेली नाम का ग्रुप चला रहा था.आरोप है कि इस ग्रुप पर वह भड़काऊ पोस्ट करता था.आरोपी पर मदरसे के एक छात्र ने दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप भी लगाया है.
सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप
नबी हसन नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया. उसने मदरसे में पढ़ने वाले एक छात्र का मोबाइल फोन लेकर उसके नंबर से इंस्टाग्राम आईडी बनाई, जिसमें हैदरी दल 25 बरेली नाम से एक ग्रुप बनाया. आरोप है कि इसके जरिए वह सामाजिक धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट लोगों को भेज कर गलत प्रचार प्रसार कर रहा था.
पुलिस ने भेजा जेल
आरोपी ने मदरसे के ही एक छात्र से कई बार दुष्कर्म किया. उसका अश्लील वीडियो भी बनाया.आरोपी के फोन में 40 अश्लील वीडियो मिले हैं.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए.उसे जेल भेज दिया गया है. फरीदपुर क्षेत्र के गांव पिपरथरा निवासी नबी हसन पुत्र शकील अहमद वर्तमान में शाहजहांपुर के एक मदरसे में हाफिज की पढ़ाई कर रहा था. वह हैदरी दल का सदस्य बताया जा रहा है.
किशोर से कुकर्म का आरोप
शाहजहांपुर का रहने वाला 13 वर्षीय किशोर भी मदरसे में पढ़ता है. इसने आरोप लगाया है कि नबी हसन ने उसके साथ कई बार कुकर्म किया. आरोपी फरीदपुर स्थित अपने मकान पर भी किशोर को कई बार लेकर आया. यहां उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके अश्लील वीडियो बनाए.किसी को बताने पर आरोपी ने वीडियो वायरल करने व पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी.
पीड़ित ने परिजनों को बताई करतूत
आरोपी नबी हसन की करतूतों से परेशान पीड़ित किशोर ने अपने परिजनों को जानकारी दी.किशोर के पिता ने आरोपी नबी हसन के खिलाफ फरीदपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने नबी हसन को बीसलपुर रोड पर धर्म कांटे के पास साठा पुलिया से गिरफ्तार कर लिया.
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी
पुलिस की जांच के मुताबिक आरोपी नबी हसन मदरसे में रहकर लोगों का चोरी-चुपके अश्लील वीडियो बना लेता था. उसके फोन में 40 अश्लील वीडियो मिले हैं. आरोपी लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. वह लोगों को डरा धमकाकर उनका ब्रेनवॉश करता था. वह एक बड़ा समूह तैयार करना चाहता था.
पुलिस का क्या कहना?
पुलिस ने बताया कि आरोपी नबी हसन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट व कुकर्म सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उसके मोबाइल फोन से 40 अश्लील वीडियो मिले हैं. वह लोगों की अश्लील वीडियो बनाता था. उन्हें डरा धमका कर अपने अनुसार काम कराता था. वह वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल कर देता था.