trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02783607
Home >>बरेली

Bareilly News: यूपी में फ‍िर ट्रेन पलटाने की कोशिश, बरेली में पैसेंजर ट्रेन डिरेल होने से बची

Bareilly News: पिछले दिनों प्रयागराज में भीरपुर और मेजा रोड रेलवे स्‍टेशन के बीच तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई थी. साजिश नाकाम होने के बाद अब बरेली में पैसेंजर ट्रेन के आगे ट्रैक बाधित करने की साजिश रची गई है. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jun 02, 2025, 05:56 PM IST
Share

अजय कश्‍यप/बरेली: यूपी में एक बार फ‍िर से ट्रेन पलटाने की कोशिश नाकाम हो गई है. इस बार बरेली में अराजकतत्‍वों ने पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची. हालांकि, पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. बरेली में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. हजारों यात्रियों की जान बच गई. 

बरेली में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा
दरअसल, रविवार रात को बरेली-पीलीभीत रेलखंड पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दोहना में ट्रेन संख्‍या 05307 टनकपुर-बरेली जंक्शन पैसेंजर के आगे अराजकतत्‍वों ने कैंची में पत्‍थर भर दिए. इसके बाद दो स्‍थानों पर टीआरडी लाइन अर्थ लाइन को क्षतिग्रस्‍त कर उसके लोहे के एंगल को ट्रैक पर रख दिया. अगर पैसेंजर ट्रेन यहां से गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन इससे पहले लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. 

लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ 
बताया गया कि टनकपुर-बरेली जंक्शन पैसेंजर ट्रेन टनकपुर से रोजाना रात 9:30 बजे चलने के बाद 12:55 बरेली जंक्शन पहुंचती है. यह ट्रेन रविवार रात 11:58 बजे दोहरा स्टेशन के पास पहुंची थी. लोको पायलट को ट्रैक क्लियर न होने पर शक हुआ. इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. नीचे देखा तो रेलवे ट्रैक की कैंची में पत्थर भरे हुए थे. लोको पायलट ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. 

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
सूचना पर मौके पर रेलवे के आला अधिकारी भी पहुंच गए. जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने आसपास जायजा लिया. कुछ देर बाद पैसेंजर ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया गया. बता दें कि बरेली में पहले भी ट्रेन पलटाने की कोशिश हो चुकी है. अब रेलवे अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है. रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. 

यह भी पढ़ें : यूपी में फ‍िर ट्रेन पलटाने की साजिश, तेजस राजधानी एक्‍सप्रेस के आगे रखे बड़े बोल्‍डर

यह भी पढ़ें : यूपी का ये जंक्शन होगा चकाचक, मिलेंगी हाईटेक जैसी सुविधाएं, दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

Read More
{}{}