trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02773834
Home >>बरेली

साथ जीए साथ चले गए.. 15 मिनट भी जुदा ना रह सके, पत्नी को खोते ही पति का भी दिल बैठ गया

Badaun Hindi News: यूपी के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर  एक दंपती की 15 मिनट के अंतराल दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद इलाके में शोक का महौल बन चुका है.   

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: May 26, 2025, 02:56 PM IST
Share

Badaun Latest News/अमित अग्रवाल: इन दिनों बदायूं की एक घटना ने पूरे जिलों को हैरान कर दिया है. जहां पर महज 15 मिनट के अंतराल में पति और पत्नी की मौत हो गई.  आपको बता दें कि सबसे पहले पत्नी की मौत हुई. उनकी  मौत की खबर सुनकर पति को इतना गहरा सदमा लगा कि कुछ ही मिनटों में उनकी भी हृदय गति रुक गई और मौके पर ही उनकी भी मौत हो गई. इस घटना की जब वजह सामने आई तो सभी चौक गए. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला वजीरगंज की बताई जा रही है. जहां पर पूर्व नगर पंचायत सभासद रामवाला (64) को रविवार सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ा. परिजन तुरंत उन्हें वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति गिरीश चंद्र वार्ष्णेय (66) को इतना गहरा सदमा लगा कि महज 15 के अंदर ही उनकी भी मौत हो गई.  जानकारी के मुताबिक दोनों लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है. 

नगर में पसरा मातम
इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई. जब दोनों पति-पत्नी के शव एक साथ उनके घर पहुंचे तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया.  दोंनो लोगों का अंतिम संस्कार भी एक साथ ही किया गया. 

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अचानक सदमा लगने से हार्ट अटैक आना आम बात है, खासकर बुजुर्गो में अक्सर ये घटना सुनने को मिलती है. 

और पढे़ं:  मैं हिंदू ही रहना चाहता हूं...ओम के टैटू को तेजाब डालकर मिटाने की कोशिश, प्रेम जाल में कुलदीप से राशिद  बने युवक ने किए चौंकाने वाले खुलासे

नहीं! अब मैं इससे शादी नहीं करूंगी.... द्वारचार पर खुली दूल्हे की पोल, खाली हाथ लौटी बारात 
 

Read More
{}{}