trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820486
Home >>बरेली

Badaun News: बदायूं में मुस्लिम युवक ने मंदिर में पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

Badaun News: उत्‍तर प्रदेश का बदायूं शहर एक बार फ‍िर चर्चा में आ गया है. बदायूं के ब्रह्मदेव मंदिर में एक मुस्लिम युवक द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. हिंदू संगठनों में रोष है. 

Advertisement
Badaun Muslim Old Man Read Namaz
Badaun Muslim Old Man Read Namaz
Zee Media Bureau|Updated: Jun 29, 2025, 06:16 PM IST
Share

Badaun News: उत्‍तर प्रदेश के बदायूं में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मंदिर में सेवादार के रूप में रह रहे एक मुस्लिम युवक द्वारा नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में रोष है. हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.  

यह है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ ब्रह्मदेव मंदिर का है. यहां एक मुस्लिम युवक अली हसन द्वारा नमाज पढ़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको संज्ञान में लेकर पुलिस ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. दर्शन करने आने वाले भक्तों का कहना है कि मंदिर नमाज पढ़ने की जगह नहीं है. मुसलमानों को अपनी मस्जिद में ही नमाज अदा करना चाहिए. अगर हिंदू मस्जिदों के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे तो क्या मुस्लिम लोग भी इसकी इजाजत देंगे. 

मंदिर के महंत ने की कार्रवाई की मांग 
वहीं, इस पूरे मामले पर मंदिर के महंत परमात्मा शरण का कहना है कि यह मुस्लिम युवक अली हसन कभी-कभी मंदिर पर आता था, लेकिन उनको इस बात का अहसास नहीं था कि वह मंदिर परिसर में नमाज पड़ेगा. वीडियो सामने आने के बाद मंदिर के महान परमात्मा शरण का कहना है कि इस युवक द्वारा जो अपराध किया गया है उसकी उसकी सजा अवश्य मिलनी चाहिए. 

25 सालों से मंदिर में ही रहता था आरोपी 
आरोपी अली हसन की पुत्रवधू का कहना है कि उनके ससुर पिछले 25 सालों से ब्रह्मदेव मंदिर पर ही रहते थे और वहां गायों आदि की सेवा करते थे. इसके अलावा वहां झाड़ू लगाकर सफाई करने का भी काम करते थे, लेकिन उनके द्वारा मंदिर के अंदर नमाज पढ़े जाने को वह भी गलत मानती हैं. उनका कहना है कि मंदिर में नमाज नहीं पड़ी जाना चाहिए थी. उसके ससुर अली हसन ने ऐसा किया है तो प्रशासन उनको उसकी सजा दे रही है. 

'बड़ी संख्‍या में मुस्लिम मंदिर में जाते हैं' 
अली हसन के परिवार वालों का कहना है कि गांव की मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में ब्रह्मदेव मंदिर पर जाती है और मन्नत पूरे होने के बाद वहां प्रसाद आदि भी चढ़ती है. पवित्र ब्रह्मदेव महाराज में हिंदू समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों की भी अटूट आस्था है. घर वालों का कहना है कि अली हसन मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Bareilly News: बरेली में मदरसे के छात्र से कुकर्म का आरोपी गिरफ्तार, फोन में मिले 40 अश्लील वीडियो

यह भी पढ़ें : इस जिंदगी में दो चार सांसें हैं...अब नहीं बचूंगा, संगत बुरी मिली..ऑनलाइन गेम में सब कुछ हारकर युवक ने जहर खाया

Read More
{}{}