Baghpat Latest News: उत्तर प्रदेश के बागपत में शुक्रवार की रात होटल में सो रहे रसोइया किशोर को कोबरा सांप ने दो बार डस लिया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. रसोई में लगे सीसीटीवी में ये खौफनाक घटना कैद हो गया है.
कहां का है मामला?
ये घटना छपरौली के लूंब गांव के एक होटल की रात करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. जहां पर रसोइया मनोज (17) को कोबरा सांप ने दो बार डस लिया. वीडियो में देखा तो सकता है कि एक सांप होटल के कमरे में आया. फिर उसने मनोज के हाथ में डस लिया. इसके बाद मनोज हड़बड़ाकर उठा और आसपास देखने लगा, लेकिन कुछ दिखाई नहीं दिया तो वह तुरंत सो गया.
मनोज का डसने के बाद भी कोबरा सांप वहीं पर घूमता रहा. लेकिन पहली बार मनोज की कोबरा नहीं दिखाई दिया. कुछ देर बाद कोबरा फिर मनोज के पेट पर काट लिया. जिसके बाद फिर मनोज हड़बड़ाकर कर उठा तो इस बार अपने बिस्तर पर सांप देखकर डर गया. इसके बाद तुरंत मालिक को फोन कर घटना की सूचना दी और फिर तुरंत वही पर गिर गया.
जानकारी के अनुसार
मनोज का अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. गांव वाले ने बताया कि मनोज के पिता की मौत 15 साल पहले ही हो चकी थी. वह दो भाइयों में छोटा था. इसके बाद की गांव वालों ने सांप को मुश्किल से पकड़ा गया.
और पढे़ं:
दाढ़ी पर छिड़ी जंग! मौलाना से तकरार के बाद बीवी ने घर छोड़ा, देवर संग भागी