trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02850119
Home >>बरेली

Bareilly News: सावन में वेज पिज्‍जा के बदले चिकन की डिलीवरी, मचा ऐसा बवाल, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने लगा डोमिनोज मैनेजर

Bareilly News: बरेली में उस वक्त हंगामा हो गया, जब वेज पिज्जा की जगह चिकन पिज्जा डिलीवर किया गया. इससे नाराज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार बवाल काट दिया. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Bareilly News
Bareilly News
Pooja Singh|Updated: Jul 22, 2025, 07:59 AM IST
Share

Bareilly News: बरेली में उस वक्त बवाल हो गया, जब सावन में वेज पिज्जा मंगाया लेकिन डोमिनोज ने चिकन पिज्जा डिलीवर कर दिया. इससे नाराज होकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. आरोप है कि सावन में सोमवार को नॉनवेज बेचने पर रोक है. इसके बावजूद डोमिनोज ने चिकन पिज्जा डिलिवर किया.

क्या है ये पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने डोमिनोज की करतूत का पर्दाफाश करने के लिए ही पिज्जा ऑर्डर किया था. उन्हें आशंका थी कि पहले से समझाने के बावजूद ऑनलाइन डिलीवरी कराने वाले लोग सावन में नॉन वेज की डिलीवरी से परहेज नहीं कर रहे हैं.

मुस्लिम डिलीवरी बॉय को बनाया हिंदू
विवाद इतना बढ़ गया कि पिज्जा डिलीवर करने आए मुस्लिम डिलीवरी बॉय को हिंदू बना डाला. उसे 'राधा रानी' लिखा हुआ कुर्ता पहनाया, फिर उसके माथे पर तिलक लगाया और वापस भेज दिया. जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हिंदू युवा वाहिनी के प्रदर्शन को समझा बुझाकर कंट्रोल किया.

उधर, हालात को बिगड़ता देख डोमिनोज के मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि अब ऐसा कभी नहीं होगा. इसके बाद यह पूरा विवाद शांत हुआ.

यह भी पढ़ें: धर्मांतरण का ‘चचा’ गिरफ्तार, आगरा से दिल्ली, गोवा तक फैला रैकेट, छापेमारी में मिली चौंकाने वाली किताबें

Read More
{}{}