trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02778262
Home >>बरेली

'तेरी बीवी तुझसे ज्यादा सुंदर है' लोगों के तानों से बौखलाए युवक ने किया कुछ ऐसा, हर किसी के छूट गए पसीने

Bareilly news: यूपी के बरेली जिले में पत्नी का ज्यादा सुंदर होना शख्स के लिए मुसीबत बन गया. गांव वाले रोजाना उसको ताना देते थे. इससे तिलमिलाकर युवक ने ऐसा कदम उठाया कि हर किसी के पसीने छूट गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: May 29, 2025, 04:47 PM IST
Share

अजय कश्यप/बरेली: यूपी के बरेली जिले के थाना सिरौली क्षेत्र में एक युवक ग्रामीणों के तानों से परेशान होकर मकान की छत पर चढ़ गया, जैसे ही मकान की छत पर चढ़ा क्षेत्र का माहौल एकदम से गरमा गया, क्योंकि लोगों को अंदेशा था कि युवक छत से कूद कर कहीं आत्महत्या ना कर ले. 

40 दिन पहले हुई शादी
आरोपी पीड़ित युवक की 40 दिन पहले शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद से ग्रामीण उसको ताने मारते थे कि तुझ से ज्यादा खूबसूरत तेरी बीवी है और इसी ताने से परेशान होकर युवक शाम को करीब 4 बजे छत पर चढ़ गया और आत्महत्या करने पर आमादा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने चार घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार युवक को नीचे उतार लिया.

युवक ने लगाए ग्रामीणों पर आरोप
युवक ने ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों के दोनों से परेशान होकर वह छत पर चढ़ा था. क्योंकि ग्रामीणों के ताने से वह बेहद नाराज है, ग्रामीणों का कहना था कि तेरी पत्नी तुझसे ज्यादा खूबसूरत है और तू उसके लायक नहीं है. लिहाजा तुझे उसे छोड़ देना चाहिए या आत्महत्या कर लेना चाहिए.

तुझसे खूबसूरत है तेरी पत्नी
युवक गुरुदेव के मुताबिक लोग उसको तंज करते थे कि तू बदसूरत है लेकिन तेरी पत्नी बहुत खूबसूरत है इतना ही नहीं ग्रामीण उसको उसकी बीवी के लायक भी नहीं बताते थे जिससे वह ग्रामीणों से आए दिन लड़ाई का कारण बन जाता था.

40 दिन पूर्व हुई थी शादी 
जानकारी के मुताबिक गुरुदेव नामक युवक की 40 दिन पूर्व शादी हुई थी और शादी के बाद से ही लोग उसको परेशान करने लगे थे. जिससे वह परेशान हो चुका था जब परिजनों ने छेड़खानी करने वालों के परिवार जनों को इसकी जानकारी दी तो भी गुरुदेव को छेड़खानी करना बंद नहीं हुआ.

तानों से था परेशान
लोगों के थानों से था परेशान पुलिस ने जब उसके करीब जाकर पूछताछ की गई तो गुरुदेव नामक युवक ने बताया कि वह गांव वालों की छींटाकशी से बेहद क्षुब्द था. जिससे परेशान होकर उसने तय कर लिया कि वह अब अपनी जान देकर इस मुद्दे को ही खत्म कर देगा.

मकान के चारों तरफ लगाया तिरपाल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान के चारों तरफ तिरपाल लगवाए ताकि अगर युवक छत से कूद जाता है तो उसको किसी तरह की चोट ना आए इतना ही नहीं स्थानीय लोगों की मदद से युवक की जान बचाने के लिए प्रयास किए गए लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था.

तुम उसी के साथ खुश हो तो मैं विरोध क्यों करूं.... पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा, फिर पति ने थाने में जाकर किया चौंकाने वाला काम

तू नहीं तो मौत ही सही! प्रेमिका के इनकार पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे से आई चीख ने उड़ाए होश

 

 

Read More
{}{}