trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02748617
Home >>बरेली

Bareilly News: स्टेशन पर चायवाले की दादागिरी! यात्री से हाथापाई का वीडियो वायरल, रेलवे प्रशासन में हड़कंप

Bareilly Latest News: उत्तर प्रदेश के बरेली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दबंग चाय वाला यात्री से मारपीट करता नजर आ रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?  

Advertisement
tea seller fights passenger
tea seller fights passenger
Zee Media Bureau|Updated: May 08, 2025, 04:40 PM IST
Share

Bareilly Hindi News/अजय कश्यप: रेलवे स्टेशन पर ओवरचार्जिंग की शिकायत करना अब सिर्फ महंगे सामान की बात नहीं रही, बल्कि जान का खतरा बनता जा रहा है. बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक यात्री को सिर्फ खराब और महंगी चाय की शिकायत करना भारी पड़ गया. चाय बेचने वाले ने नाराज़ होकर यात्री से हाथापाई शुरू कर दी.

महंगी चाय की शिकायत करना पड़ा भारी
यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लोग रेलवे स्टेशन की कुर्सियों पर झगड़ते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यात्री ने चाय की गुणवत्ता और कीमत को लेकर शिकायत की थी, जिससे चाय विक्रेता भड़क गया और उसने हाथ छोड़ दिए. जवाब में यात्री ने भी अपनी आत्मरक्षा करते हुए उसे करारा जवाब दिया.

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट यूज़र्स ने इस घटना पर कड़ा रिएक्शन दिया है. यूज़र्स रेलवे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि आए दिन रेलवे में यात्रियों को ओवरचार्जिंग का सामना करना पड़ता है और अब शिकायत करना भी जानलेवा होता जा रहा है.

रेलवे और GRP की प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो के आधार पर जीआरपी बरेली ने जांच शुरू कर दी है. रेलवे सेवा (@RailwaySeva) ने मुरादाबाद DRM को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जबकि GRP उत्तर प्रदेश (@upgrphq) ने भी मुरादाबाद जीआरपी को मामले की गंभीरता से जांच करने को कहा है.जीआरपी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. 

और पढे़ं:  1971 की जंग में ताजमहल कैसे हुआ ‘गायब’? जानिए मॉक ड्रिल की पूरी कहानी 

ऑपरेशन सिंदूर पर बोली सीमा हैदर, वीडियो देख  तिलमिला उठेगा पाकिस्तान!
 

Read More
{}{}