trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02746897
Home >>बरेली

bareilly Mock Drill: हवाई हमला हुआ तो क्या करना है, बरेली में मॉक ड्रिल, जानें ब्लैक आउट होते ही क्या करना है

Mock Drill in Bareilly: पहलमगाम आतंकी हमले के बाद भारत, पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव में अगर युद्ध हो गया तो ऐसे हालात में कैसे अपना और दूसरों का बचान करना इसके लिए आज बरेली और देशभर में करीब 250 जगहों पर मॉकड्रील की जा रही है. आइये जानते हैं युद्ध का सायरन बजते ही आम लोगों को क्या करना  है.

Advertisement
bareilly Mock Drill: हवाई हमला हुआ तो क्या करना है, बरेली में मॉक ड्रिल, जानें ब्लैक आउट होते ही क्या करना है
Zee Media Bureau|Updated: May 07, 2025, 07:33 PM IST
Share

बरेली/सय्यद हुसैन अख्तर/ अजय कश्यप:  पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्ता और भारत के बीच बढ़े तनाव के चलते अगर दोनों देशों में युद्ध छिड़ जाता है तो जनता को अपना बचाव कैसे करना है इसके लिए पूरे देश में आज करीब 250 जगह मॉक ड्रिल रखी गई है. बरेली में भी आज प्रशासन मॉक ड्रिल करवा रहा है. सायरन बजेगा और कुछ देर के लिए पूरे शहर में ब्लैक आउट हो जाएगा. इस दौरान आपको क्या करना है यह जानकारी देने से पहले आपको बताते हैं कि पाकिस्तान पर बीती रात की गई एयर स्ट्राइक पर बरेली की जनता का क्या कहना है. 

बरेली की जनता ने किया एयर स्ट्राइक का स्वागत
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक का बरेली की जनता ने स्वागत किया है. लोगों ने कहा कि सेना द्वारा की गई कार्रवाई से उनका सीना एक बार फिर फक्र से चौड़ा हो गया है, जिस तरह पहलगाम पर हमला किया गया था उसका जवाब हर देशवासी चाह रहा था और भाजपा सरकार ने अब आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करते हुए पहलगाम में हुई घटना का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बरेली की जनता ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जितना देशवासियों ने सोचा भी ना था, उससे कई गुना ज्यादा मुंह तोड़ जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया है. 

ये भी पढ़ें: 7 बजते ही बजेगा सायरन, यूपी के 19 जिलों में होगा ब्लैक आउट, जानें आपको क्या करना है, ये रही पूरी डिटेल

आइये आपको बताते हैं कि मॉक ड्रिल का सायरन बजते ही आपको क्या करना है. 

मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले जैसा सायरन बजाया जाएगा और एक साथ पूरे शहर में कुछ देर के लिए ब्लैक आउट हो जाएगा. इस दौरान आपको घबराना नहीं है अगर आप अपने घरों में हैं तो घरों में रहीं, और अगर आप उस दौरान कहीं बाहर हैं तो सुरक्षित जगह पर छिप जाना है. और अगर ऐसा भी संभव नहीं है शांत खड़े रहें...छुपने की कोशिश करें. 

क्या नहीं करना है. 
घबराना नहीं है. 
भगदड़ नहीं करनी है. धूम्रपान नहीं करना है. 
माचिस, टॉर्च या फ्लैश लाइट का इस्तेमाल नहीं करना है. 
अगर घर में हैं तो खिड़कियां ढंक दें ताकि घर के अंदर की रोशनी बाहर न जा सके. 
सड़क पर वाहन में हो गाड़ी नहीं चलानी है. 

 उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  क्या बिजली चली जाएगी, स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे ? जानिये सबसे बड़ी मॉक ड्रिल पर हर सवाल का जवाब

Read More
{}{}