trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02634360
Home >>बरेली

यूपी के इस शहर में तेल का विशाल भंडार! दुबई और सऊदी जैसे भरेगा सरकार का खजाना

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में जीपीएस और सेटेलाइट सिस्टम की मदद से किये गए सर्वे के बाद  कच्चे तेल की संभावना जगी है. बीते कई दिनों से इंडिया कंपनी जिले के अलग-अलह हिस्सों में गहरे बोरिंग कर जमीन से पानी और मिट्टी के नमूने ले रही है.  

Advertisement
यूपी के इस शहर में तेल का विशाल भंडार! दुबई और सऊदी जैसे भरेगा सरकार का खजाना
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Feb 06, 2025, 02:43 PM IST
Share

Badaun/Amit Aggarwal: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से देश के लिए बड़ी खुशखबरी आने की संभावना है. जिले के उघैती इलाके के गांव टिटौली में कच्चे तेल (Crude Oil) की खोज की जा रही है. इंडिया कंपनी के अफसरों ने यहां सर्वे का काम शुरू कर दिया है और वैज्ञानिक तरीकों से तेल के भंडार की संभावनाएं टटोल रहे हैं.  

जीपीएस और सैटेलाइट सिस्टम से जांच
बीते कई दिनों से इंडिया कंपनी की टीम जिले के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर सर्वे कर रही है. बोरिंग कर जमीन की गहराई से पानी और मिट्टी के नमूने लिए जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यहां कच्चे तेल के भंडार मौजूद हैं या नहीं वैज्ञानिक टीम जीपीएस और सैटेलाइट सिस्टम की मदद से सर्वेक्षण कर रही है.  

बीते बुधवार को सर्वे टीम ने टिटौली गांव में लगभग 550 फीट गहराई तक बोरिंग की. इससे पहले भी इस इलाके में पानी में कच्चे तेल के अंश मिलने के संकेत मिले थे, जिसके बाद खोजबीन तेज कर दी गई.  

हो सकता है तेल का बड़ा भंडार
विशेषज्ञों का कहना है कि इस इलाके में कई स्थानों पर तेल होने के संकेत मिले हैं. टीम ब्लास्टिंग तकनीक और मशीनों के जरिए जमीन के अंदर तेल के भंडार का पता लगाने में जुटी है. जिन स्थानों पर तेल के अंश पाए गए हैं, वहां से मिट्टी के नमूने एकत्र कर उनका परीक्षण किया जा रहा है. 

एक अधिकारी ने बताया कि अभी परीक्षण जारी है, यदि तेल का भंडार मिला तो यह पूरे भारत के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. अगर सर्वेक्षण के नतीजे सकारात्मक आते हैं, तो यह न केवल बदायूं बल्कि पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक खोज साबित होगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : मेरठ में सस्ते फ्लैटों की आवासीय योजना, मध्यम वर्ग के लिए आवास विकास परिषद की किफायती स्कीम

Read More
{}{}