trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02724389
Home >>बरेली

दिशा पटानी की बहन का 'फ‍िल्‍मी अवतार', घर के बगल खंडहर में रोता म‍िला बच्‍चा तो लगा दी छलांग

Bareilly Latest News: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी की बड़ी बहन और भारतीय सेना की पूर्व लेफ्टिनेंट खुशबू पटानी एक बार फिर अपने साहसिक कदम से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक नवजात बच्ची को खतरनाक हालात से बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाती नजर आ रही हैं.   

Advertisement
Disha Patani sister Khushboo Patani
Disha Patani sister Khushboo Patani
Zee Media Bureau|Updated: Apr 20, 2025, 06:59 PM IST
Share

Bareilly Hindi News:  बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित आवास के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई. सिविल लाइंस इलाके की पुरानी पुलिस लाइन के खंडहर में एक लावारिस बच्चा घायल अवस्था में रोता हुआ मिला.  इस मासूम की जान बचाई दिशा पटानी की बड़ी बहन और भारतीय सेना की पूर्व अधिकारी खुशबू पटानी ने बिना समय गंवाए दीवार फांदकर बच्चे को खंडहर से बाहर निकाला.

दीवार फांदकर पहुंचीं खंडहर में
घटना सुबह की है, जब दिशा पटानी की मां पदमा पटानी को खंडहर की ओर से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. रास्ता सही नहीं होने के कारण खंडहर तक पहुंचना मुश्किल था. उसी वक्त टहल रहीं खुशबू पटानी ने बिना देरी किए दीवार फांदकर खंडहर में प्रवेश किया. वहां उन्होंने करीब 9-10 महीने के एक घायल बच्चे को रोते हुए पाया.

गोद में उठाया घायल मासूम
खुशबू ने बच्चे को तुरंत अपनी गोद में उठाया, घर ले जाकर उसकी सफाई की और दूध पिलाया. बच्चे के शरीर पर कई चोटों के निशान थे. इसके बाद उन्होंने अपने पिता और पूर्व पुलिस अधिकारी जगदीश पटानी के जरिए पुलिस को सूचना दी.  सौभाग्य से बच्चे तक कोई आवारा जानवर नहीं पहुंचा, वरना हालात और बिगड़ सकते थे.

अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
पुलिस ने बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.  डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा अब खतरे से बाहर है.  चाइल्ड लाइन को भी इसकी सूचना दी गई और बच्चा फिलहाल उनकी निगरानी में है. 

सीसीटीवी से तलाश हो रही शुरू
पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चा किसका है और उसे वहां किसने छोड़ा.  फिलहाल बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है. 

झोपड़ी में रोती मिली नवजात, वीडियो हुआ वायरल
खुशबू पटानी ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह एक गंदी और टूटी झोपड़ी में पड़ी एक बच्ची को गोद में उठाकर स्नेहपूर्वक चुप करा रही हैं.  वीडियो में खुशबू बच्ची से कहती हैं कि डरो मत, तुम्हारा ख्याल रखा जाएगा.  इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर दिया.

लोगों से की सख्त अपील
वीडियो में कैमरे की ओर देखते हुए खुशबू ने कहा, "अगर आप बरेली के हैं और यह आपकी बच्ची है तो सामने आइए. इसे इस हालत में छोड़ना अमानवीय है.  ऐसे माता-पिता पर शर्म आती है.  उन्होंने बच्ची की पहचान में मदद करने की अपील की है. 

प्रशासन से की न्याय की मांग
खुशबू पाटनी ने वीडियो के साथ लिखा, "जाको राखे साइयां, मार सके न कोय." उन्होंने बरेली पुलिस, यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि इस बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों को सजा मिले. उन्होंने कहा, "मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि यह बच्ची खुशहाल जीवन जिए. हमारे देश में बेटियों के साथ ऐसा कब तक होता रहेगा?"

सेलेब्रिटीज और जनता ने की तारीफ
इस मानवीय कार्य की प्रशंसा में बॉलीवुड हस्तियां भी पीछे नहीं रहीं. भूमि पेडनेकर ने लिखा, "ईश्वर बच्ची और आपको आशीर्वाद दे!" दिशा पाटनी ने भी अपनी बहन की तारीफ करते हुए कहा, "दीदी, आपको और इस बच्ची को भगवान आशीर्वाद दें."सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने कमेंट कर खुशबू के जज्बे और संवेदनशीलता की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, "सैनिक हमेशा ड्यूटी पर रहता है. आपको सलाम, मैडम"

 

और पढे़ं: 

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई और विवाह की डेट फिक्स, इस महीने की तारीख निकली, होटल में रिसेप्शन

सलमान खान की घड़ी में श्रीराम! उलेमाओं ने मचाया कोहराम, भाईजान से तौबा करने को कहा

 

Read More
{}{}