trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02689640
Home >>बरेली

Bareilly News : बरेली में बड़ा हादसा, ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से 1 मजदूर की मौत, पांच को पहुंचे अस्पताल

Bareilly Latest News : बरेली में आज नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने से बचा है. स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है....दीवार गिरने से कई मजदूर नीचे दबे..  

Advertisement
Bareilly News
Bareilly News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 22, 2025, 01:35 PM IST
Share

Bareilly News Hindi \ Ajay Kashyap : उत्तर प्रदेश के बरेली में मीरगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के पास ईंट-भट्ठे की दीवार गिर गई. हादसे में कई मजदूरों के नीचे दबे होने की आशंका है. हादसे के बाद एसडीएम तृप्ति गुप्‍ता जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. दीवार के नीचे दबे लोगों को निकाला जा रहा है. 

1 की मौत..पांच हुए घायल 
गांव के पास शनिवार सुबह भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों के ऊपर ईंटों की दीवार गिर गई. जिसमें 7 मजदूर दब गए. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की सहायता से उन सबको निकाला गया. जिसमें पुलिस और रेस्कयू टीम वहां समय से पहुंच गई और मजदूरों को बचाया जिसमें एक की मौत हो गई. पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

घायलों की पहचान
ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से मीरगंज के धनेटा निवासी छोटेलाल, मीरगंज के पैगानगरी निवासी इसरार, मीरगंज के परोरा निवासी लीलाधर गंगवार, मीरगंज के बल्लूपुर निवासी नन्हे बाबू और बब्लू दब गए. टीम और स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें निकाल लिया गया है. 

यह भी पढ़ें - Bareilly News: यूपी में सबसे बड़ी रेड, 50 गाड़ियों और 300 पुलिसकर्मियों की फौज बॉर्डर पार कर घुसी बरेली में, 3 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

यह भी पढ़ें - यूपी को वो जिला, जिसका नाम जादुई फल पर, द्रौपदी के पांचाल साम्राज्य से कनेक्शन

Read More
{}{}