Pilibhit Hindi News/ मोहम्मद तारिक: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से कानून-व्यवस्था को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. जहा पर ड्यूटी कर रहे एक सिपाही को सिर्फ इसलिए भीड़ का शिकार बनना पड़ा क्योंकि उसने आधी रात को खुली दुकान पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद नाराज़ लोगों ने सिपाही पर हमला कर दिया. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये घटना शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1 बजे पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढका गांव की बताई जा रही है. यहां गश्त कर रहे सिपाही महावीर ने एक दुकान के देर रात खुले होने पर आपत्ति जताई, जिससे नाराज़ होकर कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले सिपाही के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की गई, फिर उसे जमीन पर पटककर लात-घूंसों और चप्पलों से जमकर पीटा गया. इस दौरान उनका एक साथी सिपाही भी मौके पर मौजूद था, लेकिन उसने कोई मदद नहीं की और मूकदर्शक बना रहा.
महिला ने पुलिस पर लगाए उल्टे आरोप
घटना के अगले दिन एक महिला महमूदन बेगम तीन अन्य महिलाओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए. महिला का कहना था कि सिपाही नशे में धुत होकर उनके घर में घुसा और मोहर्रम के लिए बनाए जा रहे खिचड़े का बर्तन फेंक दिया. साथ ही तीन लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.
प्राथमिक जांच में महिला की शिकायत झूठी
इस मामले में कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत प्राथमिक जांच में झूठी पाई गई है और यह मारपीट की घटना से ध्यान भटकाने की एक कोशिश हो सकती है. सिपाही महावीर का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और हमलावरों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.