trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02787481
Home >>बरेली

Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर बरेली समेत इन जगहों पर लग रही आस्था की डुबकी, हर हर गंगे के जयकारों से गूंज रहे घाट

Ganga Dussehra 2025: ​गंगा दशहरा का पर्व 5 जून यानी आज मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में इस दिन पवित्र गंगा नदी के किनारे लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति की कामना करते हैं. इस गंगा दशहरा पर भी लोग श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं.

Advertisement
Ganga Duessehra 2025
Ganga Duessehra 2025
Preeti Chauhan|Updated: Jun 05, 2025, 11:04 AM IST
Share

Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा का पर्व इस  साल आज यानी 5 जून 2025, गुरुवार को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. गंगा दशहरा हिंदू धर्म का एक अत्यंत पावन पर्व है, जो ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष दशमी को मनाया जाता है.ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.  यह पर्व विशेष रूप से हरिद्वार, प्रयागराज, ऋषिकेश और वाराणसी जैसे तीर्थस्थलों पर धूमधाम से मनाया जाता है. कुछ स्थानों पर इसे गंगा जयंती के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यही वह दिन है जब मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. इस दिन मां गंगा का स्वर्ग लोक से पृथ्वी पर अवतरण हुआ था इसी उपलक्ष्य में गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान और पूजा अर्चना करने का विधान है. आइए जानते हैं कहां-कहां पर आस्था की डुबकी लग रही है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा..
माँ गंगा के दिव्य अवतरण दिवस पावन 'गंगा दशहरा' की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! माँ गंगा की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का प्रवाह निरंतर बना रहे, यही कामना है। जय माँ गंगे!

बरेली के रामगंगा घाट पर पुण्य की डुबकी 
बरेली के रामगंगा घाट पर गंगा दशहरा के दिन हजारों श्रद्धालुओं राम गंगा में पुण्य की डुबकी लगाईं . गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को मनाया जाता है, मान्यता है कि आज के दिन स्नान करने से दस तरह के पापों से मुक्ति मिलती है, जिसके चलते दशहरा कहते है. आज के ही दिन माँ गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. राम गंगा तट पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सुबह अंधेरे से ही शुरू हो गया और सूरज निकलते ही राम गंगा घाट पर स्नान करने वालों की संख्या हजारों में हो गई, भक्तो ने माँ गंगा में डुबकी लगाईं और अपने परिवार की खुशहाली ले लिए माँ गंगा से दुआ मांगी,बरेली के राम गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालु आते है और पतित पावनी मां गंगा में डुबकी लगाते हैं.

प्रयागराज में आस्था की डुबकी
प्रयागराज गंगा दशहरा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य की डुबकी लगाई. भोर से ही श्रद्धालुओं के संगम तट पर पहुंचने शुरु हो गए थे. स्नान करने के बाद भक्त हनुमानजी मंदिर, भगवान शिव और भगवान श्रीराम जानकी मंदिर में दर्शन पूजन भी कर रहे हैं.

गाजीपुर-गंगा दशहरा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
दादरी गंगा घाट समेत जिले के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह साढ़े 9 बजे तक हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. गंगा घाटों पर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. नाव और रस्सों से  बैरिकेडिंग की गई.  गोताखोर तैनात हैं. दादरी घाट पर खुद एसडीएम मनोज पाठक मौजूद रहे. एसडीएम ने लाउडहेलर से श्रद्धालुओं से सावधानी की अपील की है. 

गाजीपुर के सभी गंगा घाटों पर भारी भीड़, यातायात पुलिस भी तैनात
गाजीपुर के दादरी गंगा घाट समेत जिले के सभी प्रमुख घाटों पर आज सुबह भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह साढ़े नौ बजे तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके थे. इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। सुरक्षा के लिए न सिर्फ पुलिस बल तैनात किया गया, बल्कि गंगा में रस्सियों और नावों से बैरिकेडिंग कर गोताखोरों की भी तैनाती की गई.वहीं, पंडित रवि सुदामा चौबे ने बताया कि गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान, दान और पूजन करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. यही नहीं, इस दिन भगवान शिव और उनके परिवार की पूजा का भी विशेष महत्व है, क्योंकि शिव ने ही गंगा के वेग को अपनी जटाओं में समाहित कर पृथ्वी पर अवतरण का मार्ग बनाया था. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, त्रेतायुग में राजा भगीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर मां गंगा पृथ्वी पर उतरी थीं और उनके जल से राजा सगर के पुत्रों को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी.

फर्रुखाबाद- पांचाल घाट पर  श्रद्धालुओं की डुबकी
गंगा दशहरा को लेकर पांचाल घाट पर कई जनपदों के श्रद्धालुओं का आगमन भोर में ही शुरू हो गया.  बड़ी संख्या में जनपद मैनपुरी और फिरोजाबाद, इटावा सहित कई जिलों से श्रद्धालु पांचाल घाट पहुंचे. गंगा दशहरा के स्नान को लेकर  पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी  की. पुलिस ने कई जगहों पर बेरिकेडिंग की. थाना पुलिस ने दक्षिणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया. इसके साथ ही पांचाल घाट के दक्षिणी कैमरा की संख्या बढ़ाई गई है. एडीएम अरुण कुमार ने नाव से गंगा तट पर पहुंचकर दोनों तरफ घाटों  व्यवस्था देखी. पैंटून पुल के पास चल रहे कार्य की व्यवस्था को दुरुस्त करने के एडीएम ने निर्देश दिए. एडीएम ने पुलिस कर्मियों की निगरानी के ड्यूटी लगाने व गोताखोरों  के लिए निर्देश दिए.दशहरे के पावन पर पर गंगा में लगे लोगों ने आस्था की डुबकी लाखों श्रद्धालु देर रात से कर रहे स्नान प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था बड़े वाहनों को पांचाल घाट से पहले डायवर्सन  किया गया  तो वहीं छोटे वाहनों को घाट से डेढ़ किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया. पुलिस सुबह 4:00 बजे से घाटों पर मौजूद है.

Read More
{}{}