Badaun Hindi News/अमित अग्रवाल: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक शांत रात चीखों में तब्दील हो गई, जब एक 19 वर्षीय युवती की लाश उसी के घर के आंगन में मिली. जहां कभी किलकारियां गूंजी होंगी, आज वहां मातम पसरा है और हर आंख सवालों से भरी है. क्या यह एक प्रेम-प्रसंग में अंजाम दी गई निर्मम हत्या है या फिर समाज की कथित 'इज़्ज़त' के नाम पर की गई ऑनर किलिंग?
कहां का है मामला?
जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर गांव की है. जहां पर एक 19 वर्षीय युवती की लाश उसके ही घर के आंगन में पाई गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि युवती का प्रेमी सुमित अपने एक साथी के साथ रात को घर में घुसा, युवती के साथ रेप किया, कपड़े फाड़े और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों की मानें तो घटना की चश्मदीद खुद मृतका की दादी हैं, जिन्होंने आरोपियों को वारदात के समय देखा.
दादी की आंखों के सामने उजड़ गया सपना
दादी के अनुसार, रात में युवती शौच के लिए उठी थी और जब काफी देर तक वापस नहीं आई तो वह उसे देखने गई. शौचालय का दरवाजा बंद था, उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला तो देखा कि दो युवक युवती का गला दबा रहे थे. शोर मचाने पर दोनों भाग निकले. दादी ने उनमें से एक को पहचानने का दावा किया है, जिसका नाम सुमित बताया जा रहा है और वह गांव में ही रिश्तेदारी में रहकर मोटर साइकिल मिस्त्री का काम करता है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सुमित के कुछ रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पुलिस को शक, क्या है कुछ और सच्चाई?
हालांकि, मामला उतना सीधा नहीं है जितना बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, क्राइम सीन ऑनर किलिंग की ओर इशारा कर रहा है. युवती के कपड़े फटे नहीं थे, जबकि रेप और कपड़े फाड़े जाने की बात परिजन कह रहे हैं. वहीं, युवती के गले पर रस्सी से गला कसने का निशान मिला है, जिससे संदेह और गहरा गया है. सुमित के परिजनों का कहना है कि युवती की हत्या खुद उसके परिवार वालों ने की है और सुमित को फंसाया जा रहा है. उनका दावा है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है, क्योंकि लड़की और लड़के के बीच प्रेम संबंध थे.
पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. फिलहाल गांव में मातम और तनाव दोनों का माहौल है.
और पढे़ं: अरे रे! तुम्हारा दोस्त तो कूद गया... यह सुनते ही ट्रेन में मची हड़कंप, फिर वजह जानकर कांप लोग