बदायूं: सैकड़ों हिंदू संगठन के सदस्यों ने सूर्यकुण्ड में शिवलिंग पर जलभिषेक किया. इस दौरान जमकर हर हर महादेव के नारे लगे. हिंदू संगठनों की मांग है कि अगर आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा. शिवलिंग फेंकने वालों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए विरोध 11 दिन हनुमान चलीसा किया जाएगा. प्रशासन को इसके लिए अल्टीमेटम दिया जाएगा. अगर प्रशासन सजा नहीं देगा तो दोषियों को सनातन के लोग सजा देंगे.
हिंदू-बौद्ध के लोग आमने-सामने
आपको बता दें कि बदायूं में ऐतिहासिक सूर्य कुंड को लेकर हाल ही में नया बखेड़ा शुरू हो गया जब यहां के मझिया गांव में सूर्य कुंड पर कब्जे लेकर हिंदू से लेकर बौद्ध के लोग आमने-सामने आ गए हैं. इस प्राचीन सूर्य कुंड को लेकर बौद्ध भिक्षु व अनुयायी दावा करते हैं कि यह बौद्ध विहार है तो वहीं हिंदू पक्ष इसे प्राचीन शिव मंदिर बता रहा है. हालांकि देखते ही देखते हिंदू पक्ष ने ऐलान कर दिया कि सूर्य कुंड पर जलाभिषेक किया जाएगा. जैसा कि संगठन ने कहा वैसा करते हुए आखिरकार जलाभिषेक कर भी दिया.