शिवकुमार/शाहजहांपुर: अवैध संबंधों के चलते हत्या और मारपीट के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन शाहजहांपुर में जो वारदात हुई उसे सुन आपका कलेजा धक कर जाएगा. यहां एक दबंग होमगार्ड ने एक विधवा महिला की उसकी मासूम 10 वर्षीय बेटी के सामने ही ईंट से कूच कूच कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला
अवैध संबंधों के चलते हत्या की यह घटना शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र के भानपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक 39 वर्षीय होमगार्ड के 35 वर्षीय विधवा महिला से 10 से संबंध थे. महिला के पति की मौत के बाद से यह सिलसिला चल रहा था. आरोपी महिला के पति का दोस्त है और उसकी मौजूदगी में भी घर पर आया करता था. लेकिन जब महिला के पति की मौत हो गई तो उसका आना जाना बढ़ गया. दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे और दोनों में अवैध संबंध बन गए. कुछ सालों तक यह सिलसिला यूंही चलता रहा लेकिन अब विधवा महिला इन संबंधों को आगे जारी नहीं रखना नहीं चाहती थी. लेकिन आरोपी इसके लिए तैयार नहीं थी.
आरोपी ने कैसे की हत्या
एक दिन आरोपी ने फोन कर विधवा महिला को मिलने के लिए घर से बाहर बुलाया और संबंध बनाने के लिए उसे अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा. महिला ने मना किया तो उसके सिर पर खून सवार हो गया वह महिला को बालों पकड़क खींचता हुआ महिला को उसके घर ले आया. फिर उसने पास ही पड़ी ईंट महिला के सिर पर मार दी. महिला के सिर से खून बहने लगा और वह नीचे गिर गई. वहीं मौके पर मौजूद महिला की बेटी ने यह देखा तो उसने मदद के लिए शोर मचाना शुरू किया. इस बीच आरोपी महिला के सिर पर लगातार ईंट से वार करता रहा और उसे जान से मार कर मौके से फरार हो गया.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी होमगार्ड की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी भी शादीशुदा है और उसके अवैध संबंधों के चलते पत्नी से भी उसकी बनती नहीं थी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: जिसकी हत्या के आरोप में हुई सजा, वही कोर्ट में पहुंच कहने लगा, साहब में जिंदा हूं...पुलिस जांच पर उठे सवाल