trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820034
Home >>बरेली

Bareilly News: दशकों से बंद फैक्ट्री में टहलता दिखा तेंदुआ, चौकीदार की गाय को दबोचा, नजारा देख उड़े सबके होश!

Bareilly Viral News: बरेली में एक बंद पड़ी फैक्ट्री में तेंदुआ घुस गया. जहां उसने चौकीदार की गाय पर हमला कर दिया. जब इस नजारे को चौकीदार ने देखा तो जान बचाकर भाग गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Bareilly Viral News
Bareilly Viral News
Pooja Singh|Updated: Jun 29, 2025, 10:56 AM IST
Share

Bareilly Viral News: बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर के पास 30 साल से बंद पड़ी खेतान फैक्टरी का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में एक तेंदुआ गाय पर हमला करते नजर आया. इस दौरान चौकीदार ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई. इसके साथ चौकीदार ने यह नजारा अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

परिसर में लगाए गए पिंजरे
सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं. तेंदुआ देखे जाने से इलाके में दहशत का माहौल. तेंदुआ को पकड़ने के लिए परिसर में पिंजरे लगाए गए. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया. 

तेंदुआ देख सहमे लोग
आपको बता दें कि खेतान फैक्टरी 240 बीघा से ज्यादा भूमि पर फैली हुई है, जो पिछले 30 सालों से बंद है. जिससे पूरे परिसर में पेड़, झाड़ियां उग आईं हैं. इस फैक्टरी में फैजुल्लापुर के अजय कुमार चौकीदारी करते हैं. चौकीदार की माने तो फैक्ट्री के पास एक फार्म होउस है. यहां तेंदुए ने दो कुत्तों को अपना निवाला बना लिया था और अब बंद फैक्ट्री में तेंदुए ने गाय पर अटैक कर दिया. जिससे इलाके में दहशत फैली हुई है.

यह भी पढ़ें: Ramnagar News: बाघिन ने बंदर को बनाया निवाला, कैद हुआ हैरान कर देने वाला नजारा, देख नहीं होगा यकीन!

Read More
{}{}