trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02498599
Home >>बरेली

Sambhal Road Accident: संभल में दर्दनाक हादसा. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक ही परिवार के 3 लोगों को कुचला, मौत से मातम

Sambhal News: संभल में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में आकर सड़क जाम कर दिया. भाई दूज से एक दिन पहले परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु से गांव में मातम का माहौल बन चुका है.   

Advertisement
Sambhal Road Accident
Sambhal Road Accident
Rahul Mishra|Updated: Nov 03, 2024, 09:36 AM IST
Share

Sambhal News: असमोली थाना क्षेत्र के परियावली गांव में शनिवार शाम करीब चार बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार गांव के ही विजेंद्र (38), उनकी भतीजी रेनू (18), और भतीजा हिमांशु (14) की जान चली गई. भाई दूज से एक दिन पहले भाई-बहन समेत परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजन शोक में डूब गए हैं.

घटना का विवरण
परियावली गांव के निवासी विजेंद्र सिंह ट्रक चालक थे. शनिवार की शाम वे अपनी भतीजी रेनू और भतीजे हिमांशु को बाजार से चप्पल दिलाने के लिए बाइक से लेकर जा रहे थे. संभल-असमोली मार्ग पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया. इस टक्कर से तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी दौरान एक और ट्रैक्टर चालक वहां से गुजरा और तीनों को कुचलता हुआ भाग गया. हादसे में विजेंद्र सिंह और उनकी भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हिमांशु को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई.

परिजनों ने सूचना पर पहुंची पुलिस को शव उठाने नहीं दिए और आरोपी दोनों ट्रैक्टर चालकों को मौके पर बुलाने की मांग की. संभल-असमोली मार्ग पर लगाए गए इस जाम की सूचना मिलने पर एएसपी श्रीश्चंद्र और सीओ आलोक कुमार सिद्धू मौके पर पहुंचे और परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर ढाई घंटे बाद जाम खुलवाया.

मां को हादसे की खबर मिलते ही बेहोशी
हिमांशु कक्षा छह का छात्र था. बेटे, बेटी और देवर की मौत की खबर सुनते ही हिमांशु की मां विनीता देवी बेहोश हो गई. उनके पति का निधन बीमारी के कारण अप्रैल में हुआ था. परिवार में अब तीन बेटियां और एक बेटा था. देवर भी अविवाहित था.

इसे भी पढे़: Sambhal News: पिता ने भूखा रखकर तीन दिनों तक टॉयलेट में... बच्चों ने बयां की दर्दनाक दास्तां

 

इसे भी पढे़: Bareilly News: रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी बना तांत्रिक, महिला के साथ मिलकर ले ली चार साल की मासूम की जान

 

Read More
{}{}