trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02397636
Home >>बरेली

Bareilly Road Accident: बरेली में नेशनल हाईवे पर DCM और स्लीपर बस में भीषण भिडंत, 1 की मौत कई घायल

Bareilly: बरेली में ओवरस्पीड में एक स्लीपर बस बेकाबू हो गई. इसके बाद सड़क किनारे जाकर पलट गई. हादसे में एक की मौत और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया.

Advertisement
Bareilly Road Accident
Bareilly Road Accident
Zee Media Bureau|Updated: Aug 24, 2024, 12:18 PM IST
Share

अजय कश्यप/बरेली: बरेली दिल्ली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सीबीगंज इलाके में हाईवे पर हादसा हो गया.  लखनऊ की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही डीसीएम और प्राइवेट स्लीपर बस में टक्कर हो गई. बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि करीब 7 लोग घायल हो गए. इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

चालक ने खोया नियंत्रण
सीबीगंज इलाके में एक डीसीएम  (UP 25C T 9339) झुमका तिराहे से होकर गुजर रही थी, इसके पीछे एक प्राइवेट स्लीपर बस (UP 15DT 9752) चल रही थी. बस की स्पीड ज्यादा थी. जिससे चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद बस डीसीएम से टकरा गई और ये हादसा हो गया. हादसे के बाद बस सड़क किनारे जाकर पलट गई.
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. 

4 की हालत गंभीर
हादसे में प्रवीन (10) पुत्र संजय निवासी ग्राम मझगवा, थाना मोहम्मदी, जिला लखीमपुर खीरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 7 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया जिसमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया. स्थानीय पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कराया. जिसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया. पुलिस के अनुसार घायलों का उपचार चल रहा है. 

ये भी देखें-  UP Video: शराब के ठेके में दरवाजा तोड़ घुस गए दबंग, सेल्समैन को गिरा-गिरा कर मारा

झांसी सड़क हादसे में कार सवार पति पत्नी की मौत
झांसी में बाजार थाना क्षेत्र के बायपास कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. इस घटना में कार सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जब कार ओवर ब्रिज से गुजर रही थी तभी कार चलाने वाले शख्स के स्टेरिंग का अचानक संतुलन बिगड़ गया और ब्रिज की दीवार से टकरा गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

कन्नौज-एक्सप्रेसवे पर 12 यात्री हुए घायल
आज सुबह करीब 4 बजे एक डबल डेकर बस (BR 28 P 4633) जो लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. थाना तिर्वा क्षेत्रान्तर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 190 KM आगे चल रहे ट्रक में पीछे से असन्तुलित होकर टकरा गई. बस में कुल 34 लोग सवार थे जिनमें से ड्राइवर सहित कुल 12 यात्री घायल हो गए. मौके पर थाना तिर्वा पुलिस और यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा उपचार के लिए भेज दिया. सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में उपचार हुआ जिसमें सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है. 

चंदौली में सड़क हादसा
चंदौली में पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना को अंजाम देकर चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया. 42 वर्षीय मृतक संजय सिंह सकलडीहा थाना क्षेत्र के धनोरा गांव का रहने वाला था. सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर मृतक संजय सिंह की जनरल स्टोर की दुकान है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवा कर बाइक को जैसे ही मोडा वैसे ही ये हादसा हो गया.  सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया. ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के दिवाकर पूर्व गांव की है. 

फतेहपुर सड़क हादसा
तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर बांदा से वापस लौट रहे थे. दोनों दोस्त कौशांबी जिले के रहने वाले है. ये घटना ललौली थाना क्षेत्र के दतौली पुल की है. 

ये भी पढ़े-  UP Rain Alert: इटावा, झांसी समेत 37 जिलों में खूब बरसेंगे बादल, जन्माष्टमी पर मथुरा जाने से पहले जानें कैसा रहेगा मौसम

Read More
{}{}