Maulana Tauqeer Raza Arresting: अपने बेतुकी बयानबाजी करके सुर्खियां बटोरने वाले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां बरेली में रविवार को समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देंगे. मौलान एक बजे दामोदर पार्क पहुंचेंगे और फिर जिला मुख्यालय कूच करेंगे. तौकीर रजा ने एक वीडियो जारी कर गिरफ्तारी कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया.इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के चीफ मौलाना तौकीर रजा खां के जरिए आज रविवार को प्रस्तावित गिरफ्तारी आंदोलन को लेकर बरेली प्रशासन सतर्क हो गया है. जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है.
पुलिस-प्रशासन ने की मोर्चाबंदी
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के तेवरों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने अंदरखाने मोर्चाबंदी कर ली है. आला हजरत दरगाह व मौलाना के आवास के आसपास फोर्स की तैनाती की गई है. किसी तरह के मार्च व धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है. आला हज़रत दरगाह और मौलाना के निवास के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है. किसी भी प्रकार के मार्च, प्रदर्शन या जनसभा की प्रशासनिक इजाजत नहीं दी गई है. मौलाना के घर को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया है. भारी पुलिस बल दरगाह हजरत के आसपास है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या मौलाना तौकीर राजा से दामोदरदास पार्क में पहुंच पाते हैं और अपनी गिरफ्तारी दे पाएंगे.
क्या कहना है मौलाना तौकीर रजा का?
मौलाना तौकीर के मुताबिक वो रविवार को एक बजे वो अपने साथियों के साथ दामोदर पार्क में एकत्र होंगे और फिर वो वहां से अपने साथियों के साथ जिला मुख्यालय की तरफ कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि देश का अमन चैन खराब हो. उन्होंने कहा कि कई जगह मजहब की बुनियाद पर नाइंसाफी की जा रही है. यह तकलीफदेह है. इसी मुद्दे पर उन्होंने गिरफ्तारी देने का एलान किया है. मौलाना ने कहा कि अब खामोश बैठने का वक्त नहीं. हम आजाद हैं, पर नाइंसाफी सहन नहीं की जा सकती. हुकूमत क्या कर रही है, सवाल यह नहीं है. सवाल यह है कि जो बड़े ओहदों पर बैठे हैं, वह किसी धर्म के हों, उनका काम इंसाफ करना है. इधर देखा जा रहा है
कई जगह मजहब की बुनियाद पर नाइंसाफी की जा रही है. यह तकलीफदेह है.इसी मुद्दे पर उन्होंने रविवार को पूरे प्रदेश में गिरफ्तारी देने का एलान किया है.
स्थीनीय लोगों का विरोध
मौलाना तौकीर रजा की खुद गिरफ्तारी देने के बयान पर लोगों के बीच गुस्सा है. लोग विरोध कर रहे हैं, कहना है कि ये माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.