trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02798342
Home >>बरेली

पहले भी कर्फ्यू तोड़कर आए थे फ‍िर...तौकीर रजा का भड़काऊ बयान

Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने रविवार को एक बार फ‍िर से गिरफ्तारी देने की चेतावनी दी है. तौकीर रजा ने सरकार पर निशाना साधते हुए बरेली पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं.  

Advertisement
Maulana Tauqeer Raza
Maulana Tauqeer Raza
Zee Media Bureau|Updated: Jun 12, 2025, 10:24 PM IST
Share

अजय कश्‍यप/बरेली: मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया है. इस बार उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस बार रविवार को हम गिरफ्तारी देने जाएंगे इस बार कोई समझौता नहीं किया जाएगा. तौकीर रजा ने कहा कि हम बात किससे करें, जो हमारे जानी दुश्मन हैं, हमारे बच्चों के जानी दुश्मन हैं, हमारी मस्जिदों के दुश्मन हैं. योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी कैसी कैसी गुस्ताखियां करते हैं. हम सिर्फ खामोश इसलिए रहते हैं क्योंकि अपने देश में अमन चाहते हैं. हमारे नौजवान गिरफ्तारी देने के लिए निकलेंगे और अगर दंगा होता है तो उसकी जिम्मेदारी यूपी पुलिस और बरेली पुलिस की होगी. 

तौकीर रजा ने सरकार पर साधा निशाना 
तौकीर ने कहा कि या तो मेरी बात सुनो या फिर मुझे जेल में डाल दो. तौकीर रजा ने कहा कि पहले भी हम लोगों ने कर्फ्यू तोड़कर संगीनों के साए में नवाजे अदा की थी और एक बार फिर से तारीख दोहराने का समय आ गया है. हैदरी दल पर बरेली पुलिस ने शिकंजा कसा तो अब उस पर राजनीति शुरू हो गई. इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने पुलिस प्रशासन और सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बरेली में जो लड़कियां बहक गई थीं उनको मुस्लिम युवाओं ने कहा कि नकाब का मजाक मत उड़ाओ, तो ऐसे लड़कों पर पुलिस ने कार्यवाही की.

'अब खामोश बैठने का वक्‍त नहीं'
साथ ही उन्होंने मुसलमानों को भड़काने का काम भी किया. मौलाना ने कहा कि अब खामोश बैठने का वक्त नहीं है. ऐसी आज़ादी किसी काम की नहीं. लंबे समय से भंग चल रहे आईएमसी संगठन को बहाल करते हुए आज नई टीम का ऐलान कर दिया गया. इसमें शमशाद बाबू (पूर्व प्रधान) को बरेली जिलाध्यक्ष बनाया गया है. बरेली महानगर की जिम्मेदारी पार्षद अनीस सकलेनी को सौंपी गई है. 

'सच्‍चे हिंदुस्‍तानी मुसलमानों पर लाठियां चल रहीं'
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि कुछ लोग आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजों के तलवे चाट रहे थे, उस वक्त सच्चे देशभक्त मुसलमानों पर अंग्रेजों की लाठियां चल रही थीं. आज सच्चे हिन्दुस्तानी मुसलमान जो देश के लिए अपनी जान दे सकते हैं. उन्हीं पर पुलिस की लाठियां चल रही हैं. जो गद्दार देश को लूट रहे हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई न कोई कर सकता है. अगर कोई कर सकता है तो तुम्हारा इतिहास है, तुम एक अल्लाह को मानते हो, अपने रसूल के सच्चे आशिक हो तो तुम्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी. 

यह भी पढ़ें जिसकी हत्या के आरोप में हुई सजा, वही कोर्ट में पहुंच कहने लगा, साहब में जिंदा हूं...पुलिस जांच पर उठे सवाल

यह भी पढ़ें संबंध बना नहीं तो... विरोध करने पर होमगार्ड ने विधवा महिला को ईंट कूच कर मार डाला, शोर मचाती रही 10 साल की बेटी

Read More
{}{}