trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02841718
Home >>बरेली

Bareilly News: 'कांवड़ लेने मत जाना तुम...' बरेली के टीचर ने गाया ऐसा गीत भड़क उठा हिंदू संगठन

Bareilly News: बरेली के एक टीचर का गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के विरोध में हिंदू संगठनों ने रोष जताया है. इतना ही नहीं बरेली पुलिस से शिकायत भी कर दी है.   

Advertisement
Rajneesh Gangwar
Rajneesh Gangwar
Zee Media Bureau|Updated: Jul 15, 2025, 10:13 PM IST
Share

Bareilly News: उत्‍तर प्रदेश के बरेली में एक इंटर कॉलेज के टीचर कांवड़ पर गाना गाकर बुरी तरह फंस गए हैं. टीचर का गाया गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. लोगों का कहना है कि टीचर ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. अब पुलिस टीचर की तलाश में जुट गई है. 

यह है पूरा मामला
दरअसल, रजनीश गंगवार बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के एमजीएम इंटर कॉलेज में टीचर हैं. पिछले दिनों कॉलेज के एसेंबली हॉल में छात्रों के सामने रजनीश ने एक कविता पढ़ी थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. रजनीश गंगवार की कविता के बोल थे, 'कांवड़ लेने मत जाना तुम ज्ञान का दीप जलाना...मानवता की सेवा करके तुम सच्‍चे मानव बन जाना. कांवड़ ले जाकर कोई एसपी-डीएम नहीं बना है...' 

हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी
टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर नाराजगी जताई है. हिंदू संगठन और बीजेपी नेता ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने टीचर के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. बरेली पुलिस का कहना है कि रजनीश गंगवार के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 353 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, बरेली के जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि वीडियो की जांच कराई गई है. 

क्‍या बोले जिला विद्यालय निरीक्षक? 
टीचर रजनीश गंगवार से भी जवाब मांगा गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि टीचर की मंशा खराब नहीं है. हालांकि किसी ने मामले को तूल देने के लिए वीडियो को सावन के महीने में वायरल किया जा रहा है. वीडियो पुराना है, मगर इसे अब सावन के दिनों में वायरल किया गया है. फ‍िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें : Bareilly News: बरेली में दर्दनाक हादसा, FSDA की छापेमारी के दौरान खौलती चासनी की कढ़ाई में गिरा कारीगर, तड़प-तड़प कर हुई मौत

यह भी पढ़ें : अब नहीं करूंगी शादी... चीख पुकार का तांडव देख गूंजी दुल्हन की आवाज, कई पहुंचे अस्पताल

Read More
{}{}