trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02778157
Home >>बरेली

यूपी की इस झील की खूबसूरती के आगे सब फेल, आइए और देखिए यहां के जन्नत जैसे नजारे

UP Most Beautiful Lake: यूपी की राजधानी लखनऊ ही नवाबों की नगरी नहीं है. रामपुर भी नवाबों का शहर कहा जाता है. रामपुर में एक खूबसूरत झील है और इसे उत्तर प्रदेश की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक माना जाता है.     

Advertisement
UP Most Beautiful Lake
UP Most Beautiful Lake
Preeti Chauhan|Updated: May 29, 2025, 03:31 PM IST
Share

UP Most Beautiful Lake: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रामपुर शहर नवाबों की राजधानी कहा जाता है. यह नगरी अपने शाही इतिहास के लिए भी जाना जाता है.यहां की भव्य इमारतों और ऐतिहासिक स्थलों के रूप में देखने को मिलती है. इसके अलावा रामपुर की पहचान यूपी की सबसे खूबसूरत झील वाले शहर के रूप में भी होती है. क्या आप जानते हैं ये रामपुर में कहां पर है और क्यों फेमस हैं.

कहां है ये झील
रामपुर की यह झील पुलिसलाइन के पास कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार में हैं. शहर की इस मशहूर झील के आसपास गर्मी के दिनों खासी रौनक छाई रहती है. रामपुर शहर और आसपास के लोग शाम के समय यहां आते हैं. यह प्रदेश की सबसे खूबसूरत और बड़ी झील है. इसके चारों ओर बागवानी और फुलवारी लगी है. यहां सेल्फी प्वाइंट भी हैं जहां पर आप सुंदर सी फोटोज ले सकते हैं.  यहां की झील इतनी खूबसूरत है कि इसकी तारीफ सीएम योगी भी कर चुके हैं. रामपुर में पर्यटकों के लिए ये सबसे बड़ा आकर्षण है. 

झील में नौका विहार, एसी रेस्तरां
 यह प्रदेश की सबसे खूबसूरत और बड़ी झील है.झील में नौका विहार का आनंद भी लिया जा सकता है. झील में नौका विहार के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपए शुल्क लगता है. यहां एक वातानुकूलित रेस्टोरेंट भी है जहां पर आप परिवार के साथ खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. इस रेस्टोरेंट में एक साथ 100 लोग बैठकर डिनर कर सकते हैं. 

झील के बीचों बीच लोटस टेंपल
इस झील के बीचों बीच लोटस टेंपल बना है. रात के समय झील के बीचों-बीच बना लोटस टेंपल रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठता है. झील के चारों तरफ बड़ा पार्किंग-एरिया है, जिसके कारण दूर से आने वालों को वाहन खड़ा करने में दिक्कत नहीं होती है.

डिस्क्लेमर-स्पष्ट कर दें कि यहां पर कुछ फोटो AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

क्या था गाजियाबाद का पुराना नाम? 300 साल पहले मुगलों ने नींव रखी! अंग्रेजों ने बदला नाम

दरवाजों का शहर कहलाता है यूपी का ये शहर, हर एक गेट से दिखता है सिटी का पूरा नजारा

 

Read More
{}{}