Budaun Hindi News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक नई नवेली दुल्हन शादी के महज 9 दिन बाद ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई. चौंकाने वाली बात यह रही कि जब पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, तभी दुल्हन खुद कोतवाली पहुंच गई और प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई.
कहां का है मामला?
पूरा मामला बदायूं जनपद के बिसौली कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर सुनील की शादी 17 मई को पास के गांव की खुशबू से हुई थी. 18 मई को सुनील अपनी पत्नी को ससुराल से विदा कराकर घर लाया. सबकुछ सामान्य था, शादी की रस्में हुईं, सुहागरात भी मनी और खुशबू करीब 9 दिन तक ससुराल में रही.
दुल्हन प्रेमी संग फरार
इसके बाद मायके वाले उसे विदा कराकर अपने साथ ले गए. लेकिन वहां से अचानक खुशबू अपने प्रेमी संग फरार हो गई. जब सुनील को पत्नी के भागने की खबर मिली तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस दुल्हन की तलाश में जुटी थी कि तभी सोमवार को खुद खुशबू थाने पहुंच गई. थाने में दोनों पक्षों की आमने-सामने मुलाकात हुई, जहां दुल्हन ने साफ कह दिया. अब मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं, किसी और के साथ नहीं.
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से सुलह हुई. शादी में दिया गया सामान, गहने और उपहार एक-दूसरे को वापस कर दिए गए. पुलिस का कहना है कि दोनों परिवारों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, इसलिए मामला आपसी सहमति से खत्म कर दिया गया.
इस पूरी घटना के बाद बेचारा दूल्हा सुनील सिर्फ यही कहता रह गया. जब उसी के साथ रहना था तो मुझसे शादी क्यों की? वो तो हनीमून के लिए नैनीताल ले जाने की तैयारी भी कर चुका था, लेकिन सपनों की दुनिया एक ही झटके में टूट गई.
और पढ़ें: