trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02738919
Home >>बरेली

पीलीभीत में ट्रैक्टर ट्रॉली-जीप की भिड़ंत से भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 6 घायल

Pilibhit Accident: पीलीभीत में ट्रैक्टर ट्रॉली और जीप की जोरदार भिड़ंत से दो बच्चे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
पीलीभीत में ट्रैक्टर ट्रॉली-जीप की भिड़ंत से भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 6 घायल
Zee Media Bureau|Updated: May 02, 2025, 07:34 AM IST
Share

पीलीभीत: पीलीभीत में देर रात जीप और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें जीप में सवार 2 बच्चों समेत 3 की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के रमपुरा फकीरे गांव के बहादुर अपने परिवार के 8 सदस्यों के साथ जीप से मोहम्मदपुर गांव में एक शादी समारोह में जा रहे थे। घाटमपुर गांव के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से उनकी जीप की टक्कर हो गई. जिसमें जीप में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं. इलाज के दौरान 14 वर्षीय सुनहरी, 6 वर्षीय ऋषभ व बहादुर की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर पहुंचाया था. स्वास्थ्य केंद्र में एक ही चिकित्सक होने के कारण घायलों को करीब डेढ़ घंटे तक सही इलाज नहीं मिल सका. जिला मुख्यालय को सूचना देने के बाद एम्बुलेंस और अतिरिक्त डॉक्टरों की व्यवस्था की गई. सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

रायरबरेली में युवती को डंपर ने कुचला
रायबरेली में देर रात दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां मिल एरिया थाना इलाके के मलिकमऊ में सड़क पार कर रही युवती को अनियंत्रित गति से जा रहे डंपर ने कुचल दिया. युवती की मौके पर ही मौत हो जाने से परिजनों हो गये. परिजनों ने डम्पर में तोड़फोड़ शुरू कर डीजल टैंक को ईंट से तोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया. सड़क जाम किये परिजनों को भी दोनों पुलिस अधिकारियों ने सहानुभूतिपूर्वक समझाया तो लोग मान गये. सीओ सदर ने कहा कि इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

 

Read More
{}{}