मोहम्मद तारिक/पीलीभीत : यूपी के पीलीभीत में एक नाबालिग लड़की से शादी कर इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाना युवक को महंगा पड़ गया. वायरल वीडियो के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी और चाइल्डलाइन की टीम, पुलिस सहित गांव पहुंच गई. मामले में कार्रवाई को लेकर जांच शुरू कर दी है.
फंस गया दूल्हा
दरअसल, यह पूरा मामला थाना बिलसंडा क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि यहां लोगों ने एक युवक की शादी नाबालिग लड़की से करा दी. बाल विवाह कराने का वीडियो युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दी. वीडियो का संज्ञान जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने लेकर चाइल्ड लाइन की टीम को मौके पर भेजा. इस पर चाइल्ड लाइन टीम के निर्वान सिंह अपनी टीम और पुलिस अधिकारियों के साथ गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
उम्र संबंधी कागजात तलब किए
वहीं, वर वधू दोनों पक्षों के लोगों को तलब कर युवती की उम्र से जुड़े कागजात तलब किए हैं. फिलहाल इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो और वीडियो अपलोड करने से नाबालिक से शादी करने की पोल जरूर खुल गई है. गौरतलब है बीते महीने थाना न्यूरिया क्षेत्र में वाल विवाह कराने पर वर वधू दोनों पक्षों के लगभग तीन दर्जन लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. जांच के बाद इस मामले में भी कार्रवाई का भरोसा दिलाया जा रहा है.
तीन अप्रैल को हुई थी शादी
ग्रामीणों के अनुसार लड़की की उम्र करीब 17 साल 5 महीने है, लेकिन आयु का कोई दस्तावेज नहीं मिला. दोनों पक्षों को 9 अप्रैल 2025 को लड़की को बाल कल्याण समिति पीलीभीत के सामने पेश करने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि तीन अप्रैल को ही दोनों की शादी संपन्न हुई है.
यह भी पढ़ें : हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए, 14 दिन पहले लापता हुआ था 8 साल का मासूम
यह भी पढ़ें : Budaun News: शादी के बाद मुस्लिम लड़की ने बदला रंग, 2 साल के बेटे को पिता से किया दूर, बोली- नमाज पढ़ो, खतना कराओ