बरेली अजय/कश्यप: बरेली शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने बन्नुवाल नगर स्थित एक मकान पर छापा मारकर सात महिलाओं और आठ पुरुषों समेत कुल 15 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मौके से नकदी, मोबाइल फोन, आपत्तिजनक सामान और QR कोड भी बरामद हुए हैं. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
एसपी सिटी मानुष पारिख ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बन्नुवाल नगर की एक बिल्डिंग में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. सूचना की पुष्टि के बाद जब पुलिस टीम ने छापा मारा तो मकान के अलग-अलग कमरों से पुरुषों और महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया.
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. महिलाओं ने कबूल किया कि वे अलग-अलग इलाकों की रहने वाली हैं और परिवार से अलग होकर सिर्फ पैसे कमाने और ऐशो-आराम के लिए इस धंधे में आई हैं.
गिरोह की सरगना उर्मिला नाम की महिला निकली, जिसने मकान किराए पर लेकर इस गोरखधंधे का अड्डा बनाया था. उर्मिला ही ग्राहकों को बुलवाती थी और सौदा तय कर महिलाओं से काम करवाती थी. खास बात यह रही कि जिन ग्राहकों के पास कैश नहीं होता, उनसे QR कोड के जरिए पेमेंट लिया जाता था. सौदा 1000 से 2000 रुपये तक तय होता था.
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !